राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियां संक्रमण रोकने में तभी मददगार साबित हो सकती है जबकि लोग उनका सख्ती से पालन करें। कई बार सरकारी नियमों की अनदेखी करना लोगों को न केवल संकट में डाल सकता है बल्कि ऐसी परिस्थितियों में नियमों का उल्लघंन कर वह स्वयं के साथ ही दूसरे लोगों के जीवन को भी संकट में डाल रहे हैं। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के हरिद्वार जिले से आ रही है जहां एक दूल्हे को शादी में सौ बारातियों को लेकर जाना न केवल महंगा पड़ गया वरन हरकत में आई पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया। पुलिस विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: लखनऊ से पहाड़ आने वाली बरात का दूल्हा और परिजन कोरोना पोजिटिव होने से मचा हंडकप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी निवासी अजय की शादी बीते रविवार को होनी तय हुई थी। बताया गया है कि शादी समारोह का आयोजन कृष्णा नगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में हुआ था। अभी बाराती नाच-गाकर झूम ही रहे थे कि किसी ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी कि कृष्णा नगर में बैंक्वेट हॉल में हो रही शादी में सौ से अधिक बाराती शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खबर की पुष्टि होने के बाद दूल्हे अजय पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस को शादी समारोह स्थल पर देखकर परिजनों के साथ ही बारातियों में भी भगदड़ मच गई। सब यही जानने की कोशिश में लगे रहे कि आखिर शादी में पुलिस क्यों आईं है। पूछने पर पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को उनके द्वारा किए गए कोविड नियम की अनदेखी की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने फिर घटाई शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या गाइडलाइन जारी