Haridwar train cancel today: यात्रीगण कृपया ध्यान दें हरिद्वार से चलने वाली 18 ट्रेनें 5 अगस्त तक रहेगीं निरस्त….
Haridwar train cancel today: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना रेलवे प्रशासन द्वारा सामने आ रही है कि मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर लखनऊ व रोजा सीतापुर सिटी में डबल रेल लाइन बेलखंड में रोजा रेलवे स्टेशन पर यार्ड में रिमांडिंग का कार्य चल रहा है जिसके चलते 18 ट्रेनों को 5 अगस्त तक निरस्त किया गया है। इनमें से कुछ ट्रेनें कावड़ मेला समाप्त होने के बाद रद्द की गई है जबकि अधिकांश ट्रेनें मेले के दौरान ही रद्द रहेंगी जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- योगनगरी ऋषिकेश में एक व दो अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्या है वजह???
ये ट्रेनें रहेगी निरस्त Haridwar railway news:-
० बनमनखी से अमृतसर जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस 27 जुलाई से 7 अगस्त तक और अमृतसर से बनमनखी जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस 25 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी।
० दरभंगा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस 4 अगस्त को नहीं चलेगी।
० अमृतसर से दरभंगा जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 25 जुलाई से 6 अगस्त तक और गोरखपुर से अमृतसर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जुलाई से 5 अगस्त तक रद्द रहेगी।
० अमृतसर से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस 28 जुलाई से 4 अगस्त तक और सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस 26 जुलाई से 2 अगस्त तक रद्द रहेगी।
० अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस 24 जुलाई से 31 जुलाई तक और दरभंगा से जालंधर जाने वाली जालंधर एक्सप्रेस 27 जुलाई से 3 अगस्त तक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें: देहरादून ,पिथौरागढ़ और पंतनगर हवाई सेवा का बदला शेड्यूल
० जालंधर से दरभंगा जाने वाली दरभंगा एक्सप्रेस 28 जुलाई से 4 अगस्त तक और चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द रहेगी।
० डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस 29 जुलाई से 2 अगस्त तक और बनारस से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द रहेगी ।
० देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस 24 जुलाई से 5 अगस्त तक और सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस 4 और 5 अगस्त को रद्द रहेगी।
० अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस 3 और 4 अगस्त तक रद्द रहेगी।
० जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस 2 अगस्त को रद्द रहेगी। गुवाहाटी से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन 31 जुलाई को रद्द रहेगी।
० जम्मू से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस 3 अगस्त को रद्द रहेगी। गोरखपुर से जम्मू तवी जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस 4 अगस्त को रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी : देहरादून एयरपोर्ट का किया जा रहा विस्तार मिलेंगी नई सुविधाएं…
० सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त को रद्द रहेगी। अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा एक्सप्रेस 28, 29 जुलाई और 5 अगस्त को रद्द रहेगी।
० श्री वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस 24 और 31 जुलाई को रद्द रहेगी।
० कोलकाता से अमृतसर जाने वाली कोलकाता एक्सप्रेस 2 और 3 अगस्त को दो घंटे की देरी से चलेगी।
० जम्मू तवी से कोलकाता जाने वाली कोलकाता एक्सप्रेस 1 और 3 अगस्त को डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी।
० जम्मू तवी से हावड़ा जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस 1 और 4 अगस्त को डेढ़ घंटे की देरी से चलेगी।