Uttarakhand Train cancel news: बरेली मे रेलवे बोर्ड ने अंडरपास ब्लॉक कार्य को लेकर की स्वीकृति प्रदान, 29 मई से 5 जून तक ब्लॉक लेकर काम को किया जाएगा पूरा, कार्य के दौरान कैंसिल रहेंगी ये ट्रेन……………
Uttarakhand Train cancel news
उत्तराखंड के ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक पूरे एक सप्ताह तक टनकपुर रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहने वाली है। जिससे कई ट्रेन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बरेली में आखिरकार रेलवे और उत्तराखंड नैनीताल रोड टोल एजेंसी का विवाद समाप्त हो गया है। जिसके चलते बरेली में रेलवे ने अंडरपास निर्माण कार्य की गति को तेज कर दिया है तथा इसके साथ ही रेल पटरी और सड़क के नीचे सीमेंटेड ब्लॉक और गर्डर रखने के लिए बोर्ड से ब्लॉक मिल गया है। बता दें कार्य के दौरान कुछ ट्रेनें कैंसिल रहने वाली है।
यह भी पढ़ें- Haridwar to Sabarmati Gujarat train: हरिद्वार से गुजरात के बीच दौड़ेगी ट्रेन 31 मई से होगा संचालन.
Tanakpur Railway station
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बरेली में रेलवे और उत्तराखंड नैनीताल रोड टोल एजेंसी के अंडरपास को लेकर चल रहा विवाद करीब दो वर्ष बाद समाप्त हो गया है और इसी के साथ अब रेलवे ने अंडरपास निर्माण कार्य की गति को बढ़ा दिया है तथा जिसके लिए रेल पटरी और सड़क के नीचे सीमेंटेड ब्लॉक व गर्डर रखने के लिए रेलवे बोर्ड से भी स्वीकृति मिल गई है। दरअसल 29 मई से 5 जून तक अलग-अलग समय में ब्लॉक लेकर काम को पूरा किया जाएगा इस कार्य के दौरान कई ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा सकेगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल रेलवे प्रशासन का कहना है कि उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु इज्जतनगर कारखाना के बीच सीमित ऊंचाई के सब- वे निर्माण नैनीताल रोड पर चल रहा है। जिसमें टोल एजेंसी ने दो वर्ष पूर्व सड़क यातायात बाधित रहने के चलते आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके पश्चात वन विभाग ने भी एनओसी का अड़ंगा लगाया था जिसके दौरान अंडर पास का काम बीच में ही लटक गया था लेकिन अब रेलवे ने सभी बिंदुओं को सुलझा लिया है। जिसके चलते इज्जतनगर कारखाना के बीच नैनीताल रोड पर अंडर पास निर्माण के कार्य को बढ़ा दिया गया है और सीमेंटेड ब्लॉक एवं गर्डर रखने हेतु रेलवे बोर्ड से भी स्वीकृति मिल गई है। कार्य के लिए 29 में से 5 जून तक ब्लॉक मिला है जिसकी वजह से कई ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में खत्म होगी अब राजस्व पुलिस व्यवस्था रेगुलर पुलिस को मिलेगा सुरक्षा का जिम्मा