Dehradun: दर्दनाक कार हादसे (Car Accident) में तीन दोस्तों की मौत, दोस्त का जन्मदिन मनाकर वापस लौट रहे थे सभी..
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज फिर राज्य के देहरादून(Dehradun) जिले से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की दुखद खबर आ रही है जहां देर रात एक कार के दुर्घटनाग्रस्त (Car Accident) हो जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुनसान जगह पर हादसा होने के कारण पुलिस को दुर्घटना की सूचना गुरुवार सुबह मिली। हादसे की सूचना मिलते ही बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गम्भीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई गई है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि कार में सवार सभी लोग अपने किसी साथी का जन्मदिन मनाकर मसूरी से वापिस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, केदारनाथ जा रहे युवकों की बाइक खाई में गिरी, मौके पर ही मौत
एक सड़क से पलटकर दूसरी सड़क पर गिरी कार, घायलों की हालत नाज़ुक:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के मसूरी में अपने साथी का जन्मदिन मनाकर लौट रहे देहरादून के युवकों की कार देर रात हाथी पांव के पास एकाएक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त कार में छः लोग सवार थे जो दो अन्य कारों में सवार अपने दोस्तों के साथ रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से देहरादून के लिए चले थे। अन्य दोनों कारें तो देहरादून पहुंच गई परंतु उक्त तीसरी कार जब गुरूवार सुबह छः बजे तक भी देहरादून नहीं पहुंची तो साथी कार सवारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। छानबीन में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि हाथी पांव से आगे नाग मंदिर के पास सड़क पर एक कार पलटी हुई मिली। दुर्घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि कार एक सड़क से दूसरी सड़क पर पलटी थी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान टिहरी निवासी सचिन पुत्र जतिनदास टेहरी, नालापानी निवासी अंकित और देहरादून निवासी वीरेंद्र के रूप में हुई है। वहीं हादसे में राजा पुत्र दिनेश, अंकित पुत्र मनोज और सुनील पुत्र भगतराम गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा 400फीट गहरी खाई में जा समाया वाहन, युवक की मौत