Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Three teachers Sunita Pant, Rekha Farswan, Deepa Joshi from Bageshwar will be selected in the national athletics championships.

उत्तराखण्ड

बागेश्वर

स्पोर्ट्स

उत्तराखंड: पहाड़ की तीन शिक्षिकाओं का राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा में चयन, करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व

गौरवान्वित पल, पहाड़ में तैनात तीन शिक्षिकाओं का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयन, हरियाणा में करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व..

राज्य के होनहार वाशिंदे आज चहुंओर अपनी प्रतिभा के दम पर छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां देवभूमि के होनहार वाशिंदों ने अपनी काबिलियत का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य की तीन ओर ऐसी ही बेटियों से रूबरू कराने जा रहे हैं जो एक और तो अध्यापन का कार्य कर नौनिहालों के भविष्य को उज्जवल बना रही है वहीं दूसरी ओर अपने हुनर के बलबूते समूचे प्रदेश का मान भी बढ़ा रही है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के बागेश्वर जिले में शिक्षिका के पद पर तैनात सुनीता पंत, रेखा फर्स्वाण एवं डॉक्टर दीपा जोशी की, जिनका चयन आगामी 29 एवं 30 सितंबर को हरियाणा के करनाल जिले में होने वाली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। तीनों शिक्षिकाओं की चयनित होने पर जहां शिक्षक जगत में खुशी की लहर है वहीं उनके परिवारों के साथ ही समूचे क्षेत्र में भी हर्षोल्लास का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शिक्षिका भारती ने मिसेज इंडिया के टाप 5 में बनाई जगह गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के बागेश्वर जिले में शिक्षिकाओं के पद पर कार्यरत सुनीता पंत, रेखा फर्स्वाण एवं डॉक्टर दीपा जोशी का चयन हरियाणा में होने वाली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बता दें कि उत्तराखण्ड की एथलेटिक्स टीम में चयनित होने वाली सुनीता पंत जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्वैराली में प्रधानाध्यापक पर तैनात हैं वहीं रेखा फर्स्वाण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाये में सहायक अध्यापिका है जबकि डॉक्टर दीपा जोशी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी में प्रवक्ता है। बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में सुनीता 800 एवं 1500 मीटर की दौड़ में, रेखा 100 एवं 200 मीटर की दौड़ में तथा दीपा ऊंची कूद एवं बाधा दौड़ में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगी। ये तीनों शिक्षिकाए इससे पूर्व भी क‌ई अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में नेट फेल, गांवो में जाकर बच्चों को पढ़ा रही ये शिक्षिका

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top