Connect with us
rishikesh tourist news

उत्तराखण्ड

मुंबई से ऋषिकेश घूमने आए पाँच पर्यटकों में से तीन गंगा में डूबे, रेस्क्यू जारी, कोई खबर नहीं

Rishikesh: देखते ही देखते गंगा के तेज बहाव में बह गए तीन पर्यटक(Tourist), बुधवार से रेस्क्यू कार्य जारी अभी तक कोई सुध नहीं

उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचायी है, ऐसे में सभी नदी नाले उफान पर हैं। इसके बावजूद भी पर्यटक और स्थानीय लोग नदी तटों पर नहाने इत्यादि के लिए जा रहे हैं। ताजा मामला ऋषिके(Rishikesh) का है जहाँ तपोवन स्थित घाट पर मुंबई से घूमने आईं दो युवतियों समेत तीन पर्यटक(Tourist) गंगा में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाकर खोजबीन की, लेकिन उनका दूर दूर तक कहीं पता नहीं चल पाया। मुनीकीरेती थाना पुलिस के अनुसार डूबने वालो में मेल राय, मधुश्री खुरसांगे और अपूर्वा केलकर हैं। तीनों निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र के निवासी हैं। ये तीनों दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे। बीते बुधवार सायं 4.30 बजे तपोवन स्थित गंगा घाट में तीनों नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान अचानक तीनों गंगा के तेज बहाव में बह गए।
यह भी पढ़ेउत्तराखण्ड: पहाड़ में दुखद हादसा, नदी में नहाने गए 19 वर्षीय युवक की डूबने से दर्दनाक मौत

गंगा में डूबने वाले तीनों पर्यटकों के साथी करण मिश्रा और निशा गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वे पांचों एक अगस्त को तपोवन घूमने आए थे। वे सभी तपोवन स्थित मुनिकीरेती के गंगा व्यू कॉटेज में ठहरे हुए थे। बुधवार को गंगा में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। बचे हुए दो दोस्तों के अनुसार पांचों दोस्त बुधवार की शाम को गंगा में मौज मस्ती के लिए उतरे थे। इस बीच अपूर्वा तेज बहाव की चपेट में आ गई। अपूर्वा को बहता देख मेलरॉय डांटे और मधुश्री खुरसांगे बिना कुछ सोचे समझे उसे बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन बहाव इतना तेज था कि  खुद भी गंगा की तेज धारा में बहने लगे। देखते ही देखते कुछ ही देर में तीनों दोस्त गंगा की लहरों में ओझल हो गए।
यह भी पढ़ेउत्तराखंड: स्कूटी समेत गधेरे के तेज बहाव में बहा होमगार्ड जवान, कोई खबर नही, सर्च अभियान जारी

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!