Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Chamoli bike accident news
फोटो सोशल मीडिया

उत्तराखण्ड

चमोली

उत्तराखंड: काफल लेकर लौट रहे 21 वर्षीय युवक ने भी उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम…

Gairsain chamoli bike accident: गहरी खाई मे बाइक गिरने से घायल 21 वर्षीय युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, बीते दिनों 12 वर्षीय मासूम ओजस्विन…………

Gairsain chamoli bike accident: गौरतलब पहै कि 23 मई को चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के दिवागाढ-कंडारीखोड मोटर मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी थी जिसमें 2 लोग सवार थे। बाइक में सवार 12 वर्षीय मासूम ओजस्विन की अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि बाइक चालक 21 वर्षीय हेमन्त गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान युवक ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़िए:पिथौरागढ़ : नर्स पत्नी पर चाकू से वार कर किया लहुलुहान, हुआ गिरफ्तार

Chamoli News Today बात दें चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र के बछुवाबाण निवासी हेमंत सिंह पुत्र सुरेन्द सिंह अपनी मौसी के घर कंडारीखोड़ गया था और बीते 23 मई को वह अपनी मौसी के 12 वर्षीय नाती ओजस्विन के साथ काफल लेकर वापस अपने घर बछुवाबाण की ओर आ रहा था । इसी दौरान जैसे ही उनकी बाइक बछुवाबाण से आठ किमी दूर कंडारीखोड़ बैंड के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर करीब 40 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी l जिससे बाइक में सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर दोनों को खाई से बाहर निकाला और अपने निजी वाहन से दोनों को चौखुटिया अस्पताल की ओर ले जाने लगे लेकिन इससे पहले कि वह अस्पताल पहुंच पाते तब तक 12 वर्षीय ओजस्विन ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था जबकि 21 वर्षीय बाइक चालक हेमंत का हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था और गुरुवार को इलाज के दौरान हेमंत ने भी दम तोड़ दिया। ओजस्विन की मौत के बाद अब हेमंत के परिवार मे भी मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़िए:अल्मोड़ा: घायल अर्णव ने बयां की कार हादसे की दास्तां, बोला मां पिता बहन ने तड़पते हुए तोड़ा दम
कंडारीखोड बाइक दुर्घटना मे 2 मौतें होने के बावजूद भी कोई विभागीय अधिकारी घटनास्थल पर सड़क का मुआयना करने तक नहीं पहुंचे जिससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी बनी हुई है। वहीं इस मामले को लेकर चमोली जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर ने कहा कि सड़क के गलत एलाइनमेंट के साथ ही 10 किलोमीटर की सड़क में आठ अत्यधिक तीव्र मोड़ काटे जाने से सड़क पर कई जगह भूस्खलन जोन बन गए हैं। जिसके चलते दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है जिसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top