पिथौरागढ़ : नर्स पत्नी पर चाकू से वार कर किया लहुलुहान, हुआ गिरफ्तार
Pithoragarh News Today: पिथौरागढ़ के धारचूला में पति ने पत्नी पर चाकू से वार कर किया घायल
Pithoragarh News Today उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला से हैरान एवं शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। बता दें कि संयुक्त अस्पताल धारचूला में प्राथमिक इलाज के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर किया गया जिसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे यहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया ।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: चुनाव ड्यूटी पर दिल्ली गए होमगार्ड जवान का आकस्मिक निधन, दौड़ी शोक की लहर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उपजिला चिकित्सालय धारचूला में कार्यरत नर्स हेमलता अस्पताल के ही आवासीय परिसर में रहती हैं। बता दें कि सोमवार की रात नर्स हेमलता और उसके पति दिनेश सिंह ऐरी का किसी बात पर विवाद हो गया। कहासुनी के बीच दिनेश सिंह ने अपनी पत्नी हेमलता पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताते चलें कि नर्स के शोर मचाने पर पड़ोसी वहां पहुंच गए और मुश्किल से हेमलता की जान बचा उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन हेमलता के गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आरोपी पति दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।