Almora haldwani highway update: 17 जनवरी से आगामी 31 जनवरी की रात 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग पर हल्के व भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबन्ध….
Almora haldwani highway update: अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग पर बीते 17 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक हल्के वाहनों समेत भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है दरअसल यह फैसला यातायात की व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिसके लिए वाहन मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समय के दौरान इस मार्ग का प्रयोग ना करें।
यह भी पढ़ें- Almora haldwani road news: क्वारब में खुल गया हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू
Almora haldwani kwarab highway news today बता दें अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसके चलते 31 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 6:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। दरअसल क्वारब मे दरक रही पहाड़ी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है जिसके चलते आए दिन यहां पर कुछ ना कुछ बाधाएं उत्पन्न होती रहती है। गौर हो बीते 5 महीने से रात के समय यहां पर वाहनों का संचालन ठप है जबकि दिन के समय यहां पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है इसके बाद भी पहाड़ी के ठोस समाधान नहीं निकल पाए हैं। पहले प्रशासन ने 16 जनवरी तक रात के समय वाहनों का संचालन बंद रखने के आदेश जारी किए थे तथा इस दौरान पहाड़ी के ट्रीटमेंट की बात कही जा रही थी लेकिन अभी तक इसका ठीक से कुछ उपाय नहीं हो पाया है जिसके कारण एक बार फिर से रात के समय यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन का कहना है कि क्वारब के पास सड़क की चौड़ाई काफी कम रह गई है ऐसे में रात के समय हादसा होने की संभावनाएं बरकरार है जिसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे: क्वारब में एक बार फिर 2 हफ़्ते तक बंद रहेगी सभी वाहनों की आवाजाही