Uttarakhand Saheed news today: आज पैतृक गांव में होगा दोनों का अंतिम संस्कार, देहरादून पहुंचे शहीदों के पार्थिव शरीर को मुख्यमंत्री धामी ने नवाया शीश, परिजनों को बंधाया ढांढस….
Uttarakhand martyr news today
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां बीते बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पूंछ में हुए आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले उत्तराखण्ड के दोनों वीर सपूतों राइफलमैन गौतम कुमार और नायक वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर पहुंच गए हैं। बता दें कि जम्मू में शहीद हुए दोनों जवानों के पार्थिव शरीरों को सेना के विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। जहां सेना ने दोनों बलिदानी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। जिसके बाद दोनों के पार्थिव शरीरों को सेना के हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक गांव की ओर रवाना किया गया। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का एक और जवान गौतम जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद, मार्च में होनी थी शादी
Uttarakhand saheed birendra singh गौरतलब है कि बीते बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। जिनमें गढ़वाल मंडल के दो वीर सपूत भी शामिल थे। इस आतंकी हमले में उत्तराखण्ड से पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार और चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह ने अपनी शहादत दी थी। बताते चलें कि राइफलमैन गौतम की तैनाती 89 आर्म्ड कोर में थी, वहीं नायक वीरेंद्र 15वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। हालांकि वर्तमान में वीरेंद्र का परिवार रुड़की में रहता है, लेकिन उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बमियाला में किया जाएगा। आपको बता दें कि एक सप्ताह पूर्व ही छुटियां खत्म कर वापस ड्यूटी पर लौटे राइफलमैन गौतम की आगामी मार्च माह में शादी होने वाली थी जबकि शहीद नायक बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों समेत भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
Uttarakhand saheed Gautam Kumar
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का जवान जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर