Rudraprayag village sign board : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की केदार घाटी के कई गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी के लिए साइन बोर्ड लगाए गए हैं जिसमें साफ तौर पर अंकित किया गया है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति गांव में बिना अनुमति के प्रवेश करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी साथ ही उल्लंघन करने पर जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। दरअसल यह कदम ग्रामीणों ने स्थानीय सुरक्षा तथा सांस्कृतिक संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उठाया है। स्थानीय समुदायों का मानना है कि गांवों में बाहरी व्यापारी व्यापार करने के लिए आते हैं जिससे गांवों में भी असुरक्षा का खतरा मंडरा रहा है इसको ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मूल निवास भू कानून के लिए गैरसैंण में गरजे पहाड़ी, सड़कों पर उमड़ा हूजूम, रखी ये मांगे
uttarakhand village sign board बता दें उत्तराखंड मे हाल ही में नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामलों में बाहरी युवकों के शामिल होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बनी हुई है जिसके चलते वे अब सीधे तौर पर बाहरी लोगों का विरोध करने लगे हैं। दरअसल चमोली जिले के नंदानगर मे नाई की दुकान चलाने वाले बाहरी युवक ने एक स्थानीय नाबालिग लड़की से अश्लील हरकत की थी। इतना ही नहीं बल्कि पौड़ी जिले के श्रीनगर में भी एक बहारी युवक ने नाम बदलकर फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए लड़कियों से दोस्ती की थी इसके बाद केदार घाटी के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सेमवाल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक अभियान शुरू किया है जिसके तहत बाहरी लोगों के ग्रामीण इलाकों में प्रवेश पर पाबंदी के लिए बोर्ड लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस गांव में बेटियों के लिए नहीं आ रहे हैं रिश्ते, वजह जानकर रहेंगे दंग
Rudraprayag sign board news इस संबंध में बजरंग दल हिंद के राष्ट्रीय संरक्षक थानापति मणि महेश गिरी का कहना है कि केदारनाथ में कई बाहरी लोग व्यापार के लिए आते हैं अब ये लोग गांव में भी पहुंच रहे हैं। जिसके चलते रुद्रप्रयाग जिले के केदार घाटी की ग्राम पंचायत रविग्राम, गौरीकुंड, त्रियुगीनारायण , खड़िया समेत कई स्थानों पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी बोर्ड लगाए गए हैं जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसे ₹5000 का जुर्माना भरना होगा साथ ही उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इतना ही नही बल्कि पहले बोर्ड पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लिखा हुआ था जिसकी गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया तथा डीजीपी अभिनव कुमार ने इस मामले में रुद्रप्रयाग एसपी को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव को प्रभावित करने की हरकतों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand kinnar shagun rate उत्तराखण्ड: किन्नरों की मनमानी पर लगेगी लगाम, तय हुए शगुन के रेट