Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Dehradun flight bomb news
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

देहरादून

Dehradun flight bomb news: देहरादून आ रही तीन फ्लाइटों मे मिली बम होने की धमकी

Dehradun flight bomb news : देहरादून आ रही तीन फ्लाइटों मे बम होने की सूचना निकली झूठी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज….

Dehradun flight bomb news : उत्तराखंड मे लगातार फ्लाइटों में बम होने की झूठी अफवाह फैलाकर लोगों में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर फिर से देहरादून से सामने आ रही है जहां पर तीन फ्लाइटों मे बम होने की धमकी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई जिससे यात्रियों मे हड़कंप मच गया। हालांकि जांच के बाद यह सूचना झूठी निकली। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- Kotdwar news today: दिवाली की खरीदारी कर लौट रहे ग्रामीणों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

jolly grant airport news बता दें उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट पर पिछले एक महीने से लगातार तीसरी बार विमान मे एक्स के माध्यम से बम होने की धमकी दी गई है। जिसके बाद एक बार फिर से देहरादून आ रही विस्तारा की तीन फ्लाइटों मे एक्स के माध्यम से बम होने की धमकी मिली जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद हवाई यात्रियों को विमान से नीचे उतारने और सुरक्षा संबंधी सभी जांच करने के बाद तीनों फ्लाइटों ने संबंधित शहरों के लिए उड़ान भरी।
यह भी पढ़ें- Roorkee bridge Collapse: हरिद्वार के रुड़की गंगनहर में गिरा निर्माणाधीन पुल

jolly grant airport Dehradun दरअसल बीते मंगलवार दोपहर 2 : 27 बजे x से देश में विमानन कंपनी विस्तारा और एयरलाइंस एअर की कुल 20 फ्लाइटों में बम होने की धमकी दी गई थी। इस सूचना के बाद यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने जांच की लेकिन तीनों ही फ्लाइटों में बम की सूचना एक बार फिर झूठी निकली। जिसके बाद फ्लाइट संख्या यूके 619 दोपहर 2:55 बजे मुंबई से 125 यात्रियों को लेकर देहरादून पहुंची जबकि फ्लाइट संख्या यूके 615 शाम करीब 3:10 बजे बंगलुरू से 179 हवाई यात्री लेकर देहरादून पहुंची। शाम 3:06 बजे एक फ्लाइट दिल्ली से 147 यात्रियों को लेकर देहरादून पहुंची। इस दौरान तीनों फ्लाइटों में 122, 140 और 158 हवाई यात्री देहरादून एयरपोर्ट से संबंधित शहरों को रवाना हुए।
यह भी पढ़ें- KritiNagar Srinagar love jihad: कीर्तिनगर में नाबालिग लड़की के गुमशुदा होने पर बड़ा बवाल

dehradun airport news today बता दें कि इससे पहले देहरादून एयरपोर्ट पर अक्टूबर में कुल तीन बार फ्लाइटों को बम से उडाने की धमकी दी जा चुकी है। पहले 15 अक्तूबर को एलाइंस एअर के विमान में बम होने की सूचना मिली फिर 22 अक्तूबर को इंडिगो के विमान में और अब तीसरी बार सोमवार को विस्तारा के कुल तीन विमानों में एक्स के माध्यम से बम होने की धमकी दी गई है। जो पूरी तरह से झूठी निकली। इस संबंध में जोगियाणा कोटी अठूरवाला निवासी अंकुश चमोली ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे बताया गया कि एक्स हैंडल पर एक पोस्ट अपलोड की थी जिसमें विस्तारा एयर लाइन की फ्लाइट में बम होने की बात कही गई थी जो फर्जी व भ्रामक पाई गई। युवक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: दिवाली में पहाड़ों की ओर नहीं मिल रही गाड़ी यात्री परेशान टैक्सी चालकों की बल्ले बल्ले

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top