Uttarakhand free LPG gas cylinder: उत्तराखंड में साल में तीन बार फ्री मिलेंगे LPG गैस सिलेंडर, धामी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला….
Uttarakhand free LPG gas cylinder : उत्तराखंड में धामी सरकार समय समय पर मंत्रिमंडल के साथ कैबिनेट बैठक का आयोजन करती रहती है जिसमें कई सारे ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण फैसले लिए जाते हैं इसी बीच बीते बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार करने के बाद महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। जिसमें अंत्योदय परिवारों को एक साल में तीन बार फ्री गैस सिलेंडर मिलते रहेंगे इस योजना को सरकार की ओर से 2027 तक बढ़ाया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में मलिन बस्तियों के नियमितीकरण को लेकर भी अहम फैसला किया गया है जिसका समय 3 वर्ष बढ़ाया गया है। इसके अलावा भूजल का व्यावसायिक इस्तेमाल अब महंगा होने वाला है और साथ ही भूजल के इस्तेमाल करने पर टैक्स देना होगा और प्राकृतिक जल स्रोत भी इस दायरे में आएंगे।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: ऋषिकेश देवप्रयाग हाइवे में अब रात को नहीं दौड़ेंगे वाहन इस वजह से लिया गया निर्णय
कैबिनेट के प्रमुख फैसले Uttarakhand Cabinet Meeting decision:-
० सीमांत जिलों की सहकारी समितियां आईटीबीपी को मुहैय्या कराएगी मटन, चिकन व मछली
० भूजल के व्यावसायिक उपयोग पर अब देना होगा टैक्स
० उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा सेवा संशोधन नियमावली को मंजूरी
० नगर पालिका अकेंद्रीयित सेवानिवृत्ति लाभ विनियमावली संशोधन को मंजूरी
० उत्तराखंड स्टेट सीड्स एंड आर्गेनिक प्रोडक्शन सर्टिफिकेशन एजेंसी में नए पद होंगे शामिल
० राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की शीर्ष समिति के पुनर्गठन को मंजूरी
० वैयक्तिक सहायक संवर्गीय पदों पर पदोन्नति संशोधन नियमावली को हरी झंडी
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दिवाली से पहले होगा धमाका सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस बढ़ेगा DA
Uttarakhand Cabinet Meeting news
० पशु सेवा केंद्र चौड़ामेहता (चंपावत) का उच्चीकरण
० उत्तराखंड स्पाइस सोसायटी के ढ़ांचे को मंजूरी
० सिडकुल हरिद्वार में हैलीपैड बनेगा
० मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शेवेनिंग छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी
० उत्तराखंड सामान्य भविष्य निधि नियमावली में बदलाव
० खाद्य संरक्षा विभाग में उप औषधि नियंत्रक का पद मंजूर
० चिकित्सा शिक्षा के तहत औटी, लैब डेंटल टैक्नीशियन सेवा नियमावली में बदलाव को मंजूरी
० सिविल न्यायालय विकासनगर में अधिवक्ता चैंबर निर्माण के लिए भूमि लीज पर देने को मंजूरी