Uttarakhand roadways Driver conductor: देहरादून बस मे किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के बाद रोडवेज प्रबंधन आया हरकत में, बसों के चालक और कंडक्टरो का सत्यापन हुआ अनिवार्य, सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर ….
Uttarakhand roadways Driver conductor: गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों पहले देहरादून के आईएसबीटी में रोडवेज बस में एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ था जिसमें बस चालक समेत कंडक्टर और अन्य तीन कर्मचारियों को दोषी करार कर हिरासत में लिया गया। इस घटना के बाद से उत्तराखंड में आक्रोश का माहौल बना रहा वहीं अब रोडवेज प्रबंधक भी हरकत में आया है। जिसके चलते रोडवेज प्रबंधन ने सभी चालकों व कंडक्टरों के सत्यापन को अनिवार्य किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे रोडवेज के परिचालक, अब 19 यात्री मिले बेटिकट
Uttarakhand roadways news today बता दें राजधानी देहरादून में नाबालिग किशोरी के साथ घटी आपत्तिजनक घटना के बाद रोडवेज प्रबंधन हरकत में आया है जिसके कारण अब रोडवेज बस के चालक समेत कंडक्टर को अनिवार्य रूप से सत्यापन करवाना होगा। वहीं अनुबंधित बसों के मालिक पर 25 – 25 हजार रुपए तत्काली जुर्माना लगाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इसके अलावा रोडवेज बसों की रोजाना शाम के समय नियमित जांच होगी तथा रिपोर्ट आईएसबीटी और मुख्यालय से अटैच ऑफिस को दी जाएगी की कितनी बसों में सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं और पैनिक बटन लगे हुए हैं। दिन से लेकर रात के समय यानी 24 घंटे तक सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा से जुड़े पैनिक बटन को ऑन करके रखना होगा। इतना ही नहीं बल्कि बस अड्डे और आईएसबीटी में सुरक्षा गार्ड की दिन और रात की तैनाती बढ़ाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Dehradun Gang Rape Case: देहरादून में नाबालिक किशोरी के साथ बस में गैंगरेप…