Kotabagh car Accident today: नशे मे धुत सहायक खण्ड विकास अधिकारी ने कार से तीन छात्राओं को रौंदा, एक छात्रा की चली गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम……
Kotabagh car Accident today: उत्तराखंड में रोजाना दर्दनाक हादसे घटित हो रहे हैं जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है वहीं मौत के आंकड़े लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। बावजूद इसके कई सारे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि वो नशे में धुत होकर वाहनों को सड़कों पर दौड़ाकर हादसो को न्योता तो दे ही रहे हैं लेकिन राह चल रहे लोगों को भी अपने तेज रफ्तार वाहन की चपेट में लेकर मौत की घाट उतार रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला नैनीताल जिले से सामने आ रहा है जहां पर उत्तरायणी मेला देखकर लौट रही तीन छात्राओं को नशे में धुत सहायक खंड विकास अधिकारी ने अपनी तेज रफ्तार कार से रौंदा है जिसके चलते एक छात्रा की जिंदगी चली गई । जबकि दो छात्राओं की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें आईसीयू में रखा गया है।
Kotabagh car Accident news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के कोटाबाग के नाथुनगर की निवासी 14 वर्षीय माही बोहरा पुत्री आनंद सिंह अपनी बड़ी बहन 17 वर्षीय कनक बोहरा और अपनी 15 वर्षीय दोस्त ममता भंडारी पुत्री जितेंद्र सिंह के साथ बीते सोमवार की सुबह कोटाबाग का उत्तरायणी मेला देखने के लिए गई थी। तभी बीते सोमवार की शाम तीनों छात्राएं मेला देखने के पश्चात वापस घर के लिए लौट रही थी। जैसे ही तीनों छात्राएं रामदत्त बीआरसी के पास पहुँची तो सामने से नशे मे धुत सहायक खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने अपनी तेज रफ्तार कार से तीनों छात्राओं को रौंद दिया और घसीटता हुआ ले जाने लगा। इस दौरान हादसे में ममता और कनक कार से छिटक गई लेकिन माही कार के नीचे आ गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उनकी तुरंत घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। यह भी पढ़ें- Pauri bus accident news: पौड़ी बस हादसा CM ने किया प्रभावितों के लिए राहत राशि का ऐलान
Kotabagh road Accident today वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक मौके पर फरार हो गया। हादसे मे घायल हुई तीनों छात्राओं को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर माही की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर ले जाया जाने लगा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही माही ने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया । पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक हल्द्वानी निवासी एमबीडीओ कोटाबाग भूपेंद्र को हिरासत में लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में चालक के नशे में धुत होने की पुष्टि भी हुई है। पुलिस प्रशासन द्वारा अब अग्रिम कार्यवाही अमल में लाए जाने की तैयारी चल रही है। इस घटना के बाद से मृतका छात्रा के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे की घटना को अंजाम देने के बाद नशे मे धुत अधिकारी कार को लेकर फरार हुआ ही था कि तब तक उसकी कार गुरडी नाले के पास पहाड़ी पर भीड़े से टकरा गई। वो तो गनीमत रही कि कार पहाड़ी से टकराकर रुक गई अन्यथा नशे मे धुत अधिकारी ना जाने कितने लोगों को हादसे का शिकार बना देता।