Kotabagh news today : पहाड़ में लगातार हो रही बारिश व भूस्खलन के चलते 18 दिनों से बंद पड़ी है सड़क, घायल बेटी को पीठ पर लादकर 22 किलोमीटर पैदल चले पिता……
Kotabagh news today: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई ग्रामीण इलाकों के लोगों का जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ है। जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते एक ओर जहां भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हुई है वहीं दूसरी ओर कई मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर पिछले 18 दिनों से मोटर मार्ग बंद होने के कारण एक पिता अपनी घायल बेटी को उपचार के लिए कंधे पर लादकर ले जाता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- Chamoli rain news today: चमोली में बारिश से भारी तबाही, पुल टूटा, 200 साल पुराना मंदिर भी बहा
Kotabagh nainital news बता दें भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले के कोटाबाग विकासखंड के अंतर्गत पड़ने वाले गांव जलना मे देवीपुरा सौड मोटर मार्ग पिछले 18 दिनों से बंद है। जिससे ग्रामीणों को अत्यधिक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। इसी बीच जलना गांव निवासी वीर सिंह रावत की बेटी ज्योति के पैर में गहरी चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें उपचार की काफी जरूरत थी लेकिन देवीपुरा सौड मार्ग बंद होने की वजह से वीर सिंह रावत ने अपनी बेटी को पीठ पर लादकर 22 km का सफर तय किया और कोटाबाग पहुंचाया जहां पर ज्योति का उपचार किया गया। इतना ही नहीं बल्कि सड़क बंद होने से गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग बंद होने से किसानों और काश्तकारों की फसल बाजार में नहीं पहुंच पा रही है जिससे उनकी फसल खराब होने के साथ ही किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है मगर देवीपुरा सौड मोटर मार्ग में सिमलखेत के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है जो मार्ग को खोलने में बाधा उत्पन्न कर रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली मरीज को डोली मे लेकर 12 किमी पैदल चले ग्रामीण…