Tehri KirtiNagar to Chauras elevated Road : कीर्तिनगर से चौरास तक बनेगी 7 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के प्रस्ताव पर सड़क एवं परिवहन मंत्री अजय टम्टा ने दी मंजूरी….
Tehri KirtiNagar to Chauras elevated Road: उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर और चौरास वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा को दिया जिस पर उन्होंने सहमति देते हुए कहा कि विधिवत इसका प्रस्ताव व डीपीआर तैयार कराकर इस योजना को हरी झंडी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- देहरादून-सहारनपुर का सफर होगा मात्र डेढ़ घंटे में रेल लाइन परियोजना का काम हो रहा तेजी से
Tehri Garhwal News Today बता दें केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री गोपेश्वर जाने से पहले कुछ देर पौड़ी जिले के श्रीनगर में रुके जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने अजय टम्टा को टिहरी जिले के कीर्तिनगर से चौरास के लिए अलकनंदा किनारे होते हुए एलिवेटेड रोड बनाए जाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि एलिवेटेड रोड बन जाने से इसका उपयोग बाईपास के रूप में भी किया जा सकेगा जिसका लाभ चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को भी मिलेगा साथ ही कीर्तिनगर से श्रीकोट तक लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। इस पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मंजूरी देते हुए कहा कि ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक जिन स्थानों पर भूस्खलन जोन है व जिन स्थानों पर जाम लगता है वहां पर यातायात सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर करें समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इसके लिए एलिवेटेड रोड निर्माण कर डीपीआर तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : ऑल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर बनेगी सुरंग