Uttarakhand roadways prayagraj Mahakumbh : उत्तराखंड परिवहन निगम के स्टाफ की सूझबूझ से बची चार युवतियों की जिंदगी, महाकुंभ मे लड़कियों को बाइक सवार ले गए थे संदिग्ध जगह….
Uttarakhand roadways prayagraj Mahakumbh: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहाँ पर देहरादून से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए निकली चार युवतियों की जान खतरे मे पड़ गई हालांकि उत्तराखंड परिवहन निगम के बस स्टाफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता के चलते चारों युवतियां सुरक्षित बच गई अन्यथा कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती थी। बताया जा रहा है कि चारों युवतियों ने महाकुंभ बेला कछार बस अड्डे से परिवहन निगम की वोल्वो बस पकड़नी थी जिसके लिए उन्होंने दो रैपीडो बाइक बुक की थी लेकिन बाइक सवार युवक उन्हें संदिग्ध स्थान ले गए जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत बस के परिचालक को दी।
uttarakhand roadways news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम की वोल्वो बस संख्या UK07-PA-4395 बीते शनिवार की शाम 5:00 बजे राजधानी देहरादून से प्रयागराज के लिए निकली थी । इस दौरान बस रविवार की सुबह 10:00 बजे बेला कछार बस अड्डे पहुंची जहां से बस को शाम के 5:00 बजे देहरादून के लिए वापस चलना था। दरअसल बस की सभी 44 सीटें ऑनलाइन बुकिंग थी जिनमें 40 यात्री तो समय पर पहुंच गए लेकिन चार यात्री नहीं पहुंचे। जिस पर परिचालक हेमराज ने जब बुकिंग चेक की तो इसमे चार युवतियों के नाम पर बुकिंग दर्ज थी। जिसके चलते परिचालक ने चारों का आधे घंटे तक इंतजार किया और उसके तुरंत बाद अपने स्टेशन प्रभारी अजीत कुमार को फोन कर सूचित किया। यह भी पढ़ें- Uttarakhand: जल्द सड़क पर उतरेंगी सैकड़ों नई रोडवेज बसें फ्री सफर का भी मिलेगा लाभ
uttarakhand roadways driver conductor इस दौरान बस न चलने के कारण बस में बैठे सभी यात्री हंगामा करने लगे तो परिचालक ने बुकिंग चार्ट में दर्ज मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो युवती ने बताया कि वह बाइक से पहुंचने वाले हैं लेकिन एक घंटे तक भी वे चारो नहीं पहुँची । जब परिचालक ने दोबारा उनसे संपर्क किया तो युवती ने बताया की बाइक वाला रैपीडो चालक उन्हें किसी संदिग्ध स्थान पर ले जा रहा है और बाइक नहीं रोक रहा है। जिस पर घबराई युवती की आवाज सुनकर परिचालक हेमराज व चालक कपिल यादव ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। तभी 1 घंटे की खोजबीन के बाद पुलिस ने चारों युवतियों को सकुशल बचा लिया और बस तक पहुंचाया। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को भी दबोचा। इस दौरान बस यात्रियों ने आरोपित युवकों की जमकर धुनाई कर डाली। वहीं चालक और परिचालक की सूझबूझ से चार युवतियों की जान बच सकी जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ को गाली देने पर आग बबूला हुए विधायक लखपत बुटोला सदन में फाड़ा कागज