Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Haldwani school girl Anjali Rawat
फोटो सोशल मीडिया Haldwani school girl Anjali Rawat

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

Haldwani school girl Anjali Rawat: हल्द्वानी में स्कूल टूर पर गई छात्रा की चली गई जिंदगी

Haldwani school girl Anjali Rawat : स्कूल टूर पर बरेली के फन सिटी गई कक्षा 12वीं की छात्रा अंजलि रावत की पूल में डूबकर मौत, पिता ने जताई ह्त्या की आशंका, स्कूल प्रबंधन पर हुए कई सवाल खड़े…

Haldwani school girl Anjali Rawat Death : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से एक हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहाँ पर चिल्ड्रन डे के अवसर पर हल्द्वानी के केवीएम स्कूल के करीब 250 छात्र-छात्राएं चार बसों में सवार होकर स्कूल प्रबंधकों की देखरेख में बरेली के फन सिटी घूमने के लिए गए थे। तभी इस दौरान सभी बच्चे झूले व पूलों मे खेल का आनंद लेने लगे इस दौरान नैनी व्यू कि निवासी 17 वर्षीय अंजली रावत स्लाइडिंग करते हुए अचानक से पूल मे गिरकर डूब गई जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। वहीं परिजनों ने अंजलि की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन को ठहराया है। जबकि स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि अंजलि की जिंदगी दिल का दौरा पडने से गई है।

यह भी पढ़ें- Bageshwar news live: बंदर भगाने को 11 साल के बच्चे ने चलाई गोली, माँ हुई घायल

haldwani news today kvm School girl died: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित केवीएम स्कूल की चार बसें करीब 250 बच्चों को लेकर बीते गुरुवार की सुबह चिल्ड्रन डे के मौके पर स्कूल की उप प्रधानाचार्य एकता साह, रमेश चंद्र गुरुरानी, रेनू कोलिया आदि के नेतृत्व में स्कूल टूर पर बरेली फन सिटी गई हुए थी । जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्र शामिल थे। तभी जैसे ही सभी फन सिटी पहुंचे तो बच्चे झूले पूलों आदि का आनंद लेने लगे। इसी बीच बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के जयसिंह भगवानपुर इलाके के नैनी व्यू कॉलोनी की निवासी कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा 17 वर्षीय अंजलि स्लाइडिंग कर रही थी और स्लाइडिंग करने के दौरान उन्हें अचानक से दौरा पड़ गया और वह पूल मे डूब गई। जैसे ही उसकी सहेलियों ने उसे डूबता देखा तो तुरंत चीख पुकार मचानी शुरू करदी जिसे सुनकर पास मे मौजूद शिक्षक भी वहां पर पहुँचे और उन्होंने अंजलि को पूल से बाहर निकाला लेकिन तब तक अंजलि बेहोश हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- Rishikesh bike accident: ऋषिकेश हादसे में चली गई तीन बहनों के इकलौते भाई की जिंदगी

बताया गया है कि अंजलि को तत्काल शिक्षकों द्वारा बरेली के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तभी बीते दिन दोपहर की 3:00 बजे अंजलि का शव उसके घर पहुंचाया गया जहाँ पर उसके शव को देखकर परिजनों को गहरा सदमा लग गया। वही बताया जा रहा है कि अंजलि के पिता राजेंद्र सिंह रावत कुमाऊं रेजीमेंट में नायब सूबेदार है जो वर्तमान में शाहजहांपुर में तैनात है। इस घटना की खबर सुनते ही वह बीते गुरुवार की शाम 6 बजे अपने घर पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस को बुलाकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर देते हुए अंजलि की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि आज शुक्रवार को अंजलि के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही संज्ञान में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें– Dehradun accident inside story: देहरादून हादसे पर बड़ा खुलासा दोस्तों की एक जिद बनी कारण

बताते चले अंजलि के अलावा उनके परिवार में उनकी मां सरिता उनके पिता राजेंद्र और अंजलि के एक छोटे भाई हिमांशु मौजूद है जो केवीएम स्कूल मे ही कक्षा पांचवी के छात्र है। वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि उनकी ओर से किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है हादसे के बाद छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। उनका कहना है कि अगर परिजनों को अंजलि की हत्या का संदेह है तो वो फन सिटी से सीसीटीवी की फुटेज मांग कर अपनी तसल्ली कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Dehradun accident inside story: एक साथ जली पांच दोस्तों की चिताएं, पीछे छोड़ गई क‌ई सवाल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top