Connect with us
Tehri Garhwal heavy rain today
फोटो सोशल मीडिया

उत्तराखण्ड

टिहरी में बरसी आफत, उफान पर आई बालगंगा नदी, मकान जमींदोज लोगों ने भागकर बचाई जान

Tehri Garhwal heavy rain today :भारी बारिश के चलते बालगंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, मकान हुआ क्षतिग्रस्त, घर के अंदर से जान बचाकर भागे लोग…..

Tehri Garhwal heavy rain today : उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते अलग अलग स्थानों के अधिकांश घरों में मलवा घुसा है तो वहीं भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोग अपने घरों को छोड़ने पर भी मजबूर हुए हैं। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर बालगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घर के अंदर रह रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: युमनोत्री में बादल फटने से भारी तबाही, जानकी चट्टी में बहीं दुकानें और गाड़ियां

Banganga River Tehri Garhwal बता दें बीते गुरुवार देर रात हुई बारिश गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों के लिए आफत भरी रही जिसके चलते कुछ स्थानों पर बादल फटा तो कहीं लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। दरअसल देर रात टिहरी गढ़वाल के बालगंगा तहसील के बूढ़ाकेदार में नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मनमोहन सिंह रावत पुत्र लखन सिंह रावत का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मकान स्वामी ने बताया कि वह देर शाम को अपनी मां को खाना खिलाकर दूसरे कमरे में सोने के लिए चले गए लेकिन रात 12:00 अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और तेज पत्थरों की आवाज आने लगी जिसके चलते वह उसी वक्त अपनी मां को लेकर घर से भाग निकले और देखते ही देखते मकान के पीछे का हिस्सा भरभरा कर नदी में समा गया जिसके अंदर रखा घर का पूरा सामान भी नदी में बह गया।

यह भी पढ़ें- चमोली के गोपेश्वर में बादल फटने से भारी तबाही, मलबे का सैलाब देख घरों को छोड़कर भागे लोग

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!