Uttarakhand helicopter service fare : इस महीने फरवरी मे बागेश्वर नैनीताल श्रीनगर पौड़ी और हल्द्वानी के लिए पांच नई हेली सेवाएं होंगी शुरू, जल्द किराया होगा तय…….
Uttarakhand helicopter service fare उत्तराखंड में इसी महीने यानी फरवरी से बागेश्वर नैनीताल श्रीनगर पौड़ी और हल्द्वानी के लिए हेली सेवाएं शुरू होने जा रही है जिसके चलते लोगों को इन स्थानों तक जल्दी और आसानी से पहुंचने का मौका मिलने वाला है हालांकि अभी हेली सेवा के किराए का निर्धारण नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही तिथि घोषित होने के साथ ही किराया भी निर्धारित कर लिया जाएगा। इन स्थानों पर हेली सेवा की शुरुआत से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए भी बड़ी राहत होगी।
यह भी पढ़िए:खुशखबरी: बागेश्वर से द्वाराहाट के बीच शुरू हुई सीधी बस सेवा जानिए टाइम टेबल..
uttarakhand heli service news today बता दें उत्तराखंड सरकार जल्द ही देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल ,श्रीनगर पौड़ी ,हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए हेली सेवा की शुरुआत इसी महीने यानी फरवरी में शुरू करने की तैयारी में है जिसके लिए हेली सेवाएं प्रारंभ से गंतव्य और गंतव्य स्थल से प्रारंभ स्थल तक दोनों ओर संचालित होंगी । इस हेली सेवा के लिए कंपनी का चयन भी हो चुका है और जल्द ही अब इसका किराया तय किया जाएगा। दरअसल राज्य में इस समय 10 हेली व हवाई सेवाओं का संचालन किया जा रहा है जिनमे क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत 7 हेली व हवाई सेवाओं का संचालन शामिल है। हवाई संपर्क योजना के अंतर्गत दिल्ली से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा संचालित हो रही है जबकि देहरादून के सहस्त्रधारा से चमोली के गोचर और सहस्त्रधारा से जोशियाडा तक हेली सेवा का संचालन हो रहा है।
Bageshwar nainital haldwani pauri Srinagar helicopter service uttarakhand जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर नागरिक उड्डयन विभाग ने अन्य जिलों को भी हेली व हवाई सेवाओं से जोड़ने का निर्णय लिया है। जिसमे हेली सेवाएं देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर, देहरादून से नैनीताल, देहरादून से श्रीनगर और देहरादून से पौड़ी के लिए संचालित की जाएंगी। जबकि देहरादून से श्रीनगर के लिए पहले भी क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हेली सेवा का संचालन किया जाता था लेकिन योजना समाप्त होने के बाद यह सेवा भी बंद है और अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार अपने स्तर से इस हेली सेवा का संचालन कर रही है। इन विभिन्न स्थानों पर हेली सेवा को संचालित करने के लिए जल्द ही तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। हेली सेवा के संचालित होने से यात्रियों का सफर और भी बेहतरीन व सुविधाजनक बन सकेगा।