Chamoli online gaming news: ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग के चक्कर में नाबालिक ने लिया कई लोगों से उधार, पैसे ना चुका पाने पर अपने ही घर में कार्रवाई 35- 40 लाख रुपए की चोरी……
Chamoli online gaming news: उत्तराखंड समेत देश भर में ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग का चस्का लोगों के ऊपर कुछ इस कदर हावी है कि वो बिना कुछ सोचे समझे ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग में पैसा लगा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें कभी तो मुनाफा हो जाता है लेकिन कभी लगाए हुए पैसे भी वापस नहीं आ पाते हैं। जिसके बाद वह अन्य लोगों से पैसा उधार लेना शुरू कर देते है और भारी कर्जे में डूब जाते हैं। ऐसा ही कुछ चौका देने वाला मामला चमोली जिले से सामने आया है जहां पर एक दसवीं के छात्र ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में लोगों से उधार लिया और कर्जा ना चुका पाने पर अपने ही घर में चोरी करवाई।
Chamoli news today बता दें चमोली जिले के गोपेश्वर की रहने वाली चंपा गैरोला अपनी बेटी से मिलने देहरादून के विवेकानंद कॉलोनी तल्ला नैग्वाड गई थी। तभी जैसे ही वह बीते शुक्रवार को अपने घर गोपेश्वर पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है इतना ही नहीं बल्कि सास के कमरे में बने स्टोर के लॉकर का ताला तोड़कर आभूषण चोरी कर लिए गए थे और उनके सारे कीमती आभूषण भी चोरी थे। जिनकी कीमत करीब 35 40 लख रुपए थी। महिला ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चोरी में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : बंगाल इंजीनियरिंग का जवान सूरज जोशी खटीमा में गिरफ्तार….
uttarakhand online gaming:
जब इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक चमोली संजय गर्ब्याल ने सीसीटीवी कैमरा की गहनता से जांच की तो सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर पुलिस की टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना में संलिप्त दो नाबालिकों को पकड़ा गया। नाबालिकों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पीड़ित का नाबालिक पुत्र ही उक्त घटना का मास्टरमाइंड है जो नैनीताल के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है और वह खुद ही माँ से मिलने देहरादून पहुंच गया था उसी ने अपने घर मे चोरी करने के लिए दोस्तों को भेजा था। चोरी के दौरान छात्र खुद घर पर नहीं था लेकिन अपने दोस्तों को घर की पूरी जानकारी देता रहा। इसके बाद पीड़ित के नाबालिक पुत्र को देहरादून से चमोली लाया गया । इस दौरान उसने बताया की वह लंबे समय से ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग व महंगे खर्चे का शौकीन है जिसके लिए उसने काफी लोगों से पैसे उधार लिए थे। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिक से भी उसने ₹50000 उधार लिए थे तथा पैसे न चुकाने का दबाव उस पर लगातार बनाया जा रहा था।
जिसके चलते कर्ज से छुटकारा पाने के लिए नाबालिक द्वारा अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई गई जिसमें उसके दो नाबालिक दोस्त भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि नाबालिक किशोर के अन्य दो दोस्त पीपलकोटी क्षेत्र के रहने वाले है। नाबालिक के पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। नाबालिक छात्रा कारोबारी परिवार से जुड़ा है जबकि उसके दो अन्य दोस्त के पिता भी कारोबारी है।