Sitarganj News Today खेत में काम कर रहे युवक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम.
Sitarganj News Today उत्तराखंड के कुछ जिलों में प्री मानसून की बारिश किसी के लिए राहत तो किसी के लिए आफत बनकर बरस रही है। अभी कुछ दिनों पहले उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई थी जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से भाई -बहन की जिंदगी चली गई थी। ऐसी ही एक और बार आकाशीय बिजली गिरने की घटना उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता से सामने आ रही है जहां पर खेत में काम कर रहे युवक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हुई है।
यह भी पढ़िए:खटीमा: धान की रोपाई करते भाई-बहन पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही चली गई जिंदगी
Udham Singh Nagar News बता दें बीते बुधवार को उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता ग्राम मगरसड़ा निवासी 36 वर्षीय सचिन राणा पुत्र नरेश राणा बारिश में भीगते हुए करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित खेत में मेड बांधने के लिए गया था। युवक के चाचा दिनेश राणा भी खेत की ओर मेड बांधने के लिए निकले। मेड बांधने के पश्चात दोनों घर लौटने की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान तेज गरज के साथ सचिन राणा के ऊपर बिजली गिर गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गया जबकि युवक के चाचा को भी जोरदार झटका लगा। दिनेश ने किसी तरह भतीजे सचिन को सड़क पर पहुंचाया तभी वहाँ से गुजर रहे ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस हृदय विदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें सचिन राणा के परिवार में उसकी माता गुड्डी देवी पत्नी मधु राणा समेत 4 साल का बेटा अंश राणा और छोटा भाई मिथुन राणा है। परिजनों ने बताया कि सचिन धान मिल में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके पिता नरेश राणा की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और अब उनके परिवार में एक और दुखों का पहाड़ टूट चुका है।