Kathgodam howrah Tanakpur express: काठगोदाम – हावड़ा एक्सप्रेस कुछ दिनों तक निरस्त, टनकपुर एक्सप्रेस का बदला समय….
Kathgodam howrah Tanakpur express: रेलवे प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों को सूचित किया जाता है कि यात्री सुविधा मे उन्नयन एवं परिचालनिक बेहतर बनाने हेतु बालामऊ रेलवे स्टेशन के यार्ड में कार्य किया जा रहा है जिसके चलते यहां पर रेलवे स्टेशन नॉन इंटरलॉक एवं रीमॉडलिंग के कार्य से ब्लॉक है जिसकी वजह से काफी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। वहीं ट्रेनों के निरस्तीकरण एवं रीशेड्यूल कर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित रहने की सूचना जारी की गई है जिसमें हावड़ा 13019 काठगोदाम एक्सप्रेस के पांच फेर 18 फरवरी तक निरस्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी : देहरादून वासियों को अब ट्रेन पकड़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा हरिद्वार….
Kathgodam howrah Tanakpur express train timing बता दें ट्रेन संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 15 फरवरी से 20 फरवरी तक पांच फेरों को निरस्त रहेगी।
०वहीं, 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस 18 फरवरी को सिंगरौली रेलवे स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 17 फरवरी तक शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर संचालित होगी।इसको लेकर रेलवे की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा इंजीनियरिंग विभाग ने बरेली जंक्शन की एक नंबर लाइन का विस्तार किया है जिसका कार्य सवा एक महीने से चल रहा है । दरअसल पहले रेलवे अस्पताल के सामने रेल यार्ड में नई लाइन डाली गई जिसको लेकर सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक इसे ब्लॉक रखा जाता है । ऐसे मे लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेन दो नंबर प्लेटफार्म से गुजारी जा रही है इससे यात्रियों को अधिक दिक्कत हो रही है। हालांकि ट्रेक निर्माण का कार्य अब पूरा होने वाला है जो अपने अंतिम चरण पर आ चुका है तत्पश्चात ब्लॉक खुल जाएगा इसके बाद यात्रियों को राहत मिलेगी।
० बीते शुक्रवार को (14307) मुगलसराय एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा विलंब से प्रयागराज को रवाना हुई। यह ट्रेन शाम को 5:40 बजे आती है। शुक्रवार को इस ट्रेन से जाने वालों की जबर्दस्त भीड़ थी। जबकि दो और तीन नंबर प्लेटफार्म खचाखच भरा था।
० वहीं, 15269 पुरबिया एक्सप्रेस चार घंटा, 12203 गरीबरथ साढ़े पांच घंटा, 15909 अवध आसाम डेढ़ घंटा, 04023 दिल्ली स्पेशल आदि ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटा देरी से पहुंची। परेशान होकर 289 यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा दिए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बदली इस परीक्षा की तिथि