Kashipur marriage news today: शादी से 3 दिन पहले दूल्हे ने कर डाली दहेज की मांग, दुल्हन पक्ष ने दर्ज करवाया केस, टूट गया रिश्ता…
Kashipur marriage news today उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक युवती का विवाह उधम सिंह नगर जिले के एक युवक के साथ होना तय हुआ था जिसके चलते दुल्हन की बारात आगामी 19 फरवरी को आनी थी लेकिन उससे पहले ही दूल्हे ने दहेज की डिमांड रखकर रिश्ता तोड़ डाला। जिस पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस में केस दर्ज करवा दिया। वहीं शादी की पूरी तैयारियां धरी की धरी रह गई।
uttarakhand marriage news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के गांव मिस्सवाला की निवासी एक युवती का रिश्ता उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के धीमरखेड़ा के निवासी एक युवक से हुआ था। जिसके चलते बीते 12 सितंबर को युवक के परिजन युवती के घर अपनाने की रस्म कर आए वहीं युवती के परिजन भी लड़के वालों के घर जाकर अपनाने की रस्म कर आए । जिसमें उनके कपड़े व उपहारों में करीब डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आया वही दोनों पक्षों की सहमति से 19 फरवरी को शादी होना तय हुआ। जिसके लिए बीते 15 फरवरी को युवक के परिजन शादी का कार्ड लेकर लड़की वालों के घर आए जहाँ पर उन्होंने शादी से तीन दिन पहले दहेज में घरेलू सामान बाइक और 1 लाख रुपये नकद देने की मांग की वही बाइक और नकदी नहीं देने पर उन्होंने बारात लाने से साफ इनकार कर दिया और डिमांड ना पूरी होने पर रिश्ता तोड़ दिया। यह भी पढ़ें- Rudraprayag news live: रूद्रप्रयाग शादी के मंडप में बैठी थी 4 लड़कियां तभी पहुंच गई पुलिस..
uttarakhand wedding news today जिस पर युवती के परिजनों ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए पूरी घटना की जानकारी दी तथा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने ने कहा कि उन्होंने अपनी बहन की शादी के कार्ड परिचितों को बांट दिए हैं वही शादी की तैयारी तक पूरी हो चुकी है लेकिन अंत समय मे लड़के वालों का दहेज मांगना शादी मे रुकावट उत्पन्न कर गया। दुल्हन के भाई का कहना है कि वह गरीब आदमी है और अभी उसकी दो और बहने अविवाहित हैं। बरहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। यह भी पढ़ें- Haldwani cyber crime: हल्द्वानी शादी के लिए आनलाइन लड़की ढूंढने पर युवक को लगा लाखों का चूना