Rudraprayag marriage news today : चार नाबालिक लड़कियों को विवाह के मंडप में बैठाने की चल रही थी तैयारी, तभी पहुँच गया प्रशासन, शादी पर लगी रोक……
Rudraprayag marriage news today: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर इसी माह यानी फरवरी में चार नाबालिक लड़कियों को शादी के बंधन में बांधने की तैयारी चल रही थी जिसकी भनक लगते ही बाल विकास विभाग की टीम तुरंत उछोल गांव पहुँची जहाँ पर उन्होंने नाबालिक लड़कियों के परिजनों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए विवाह को रुकवाया। इसके साथ ही UCC के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष तय की गई है। यदि किसी के परिजन इस उम्र से पहले अपनी बेटी का विवाह करवाते हैं तो उसे अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। जिस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : लिव इन मे रहने के लिए दो जोड़ो ने किया आवेदन, मांगी संग रहने की अनुमति
Rudraprayag latest news today बता दें उत्तराखंड सरकार एक तरफ बेटियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नए नियम कानून बना रही है जिसके तहत बीते 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता UCC लागू किया गया है जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल तय की गई है। वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग जिले के जखोली तहसील के उछोल गांव की 15 से 17 साल की चार लड़कियों को विवाह के बंधन में बांधने की इसी महीने तैयारी चल रही थी जिसकी शिकायत बाल विकास विभाग को चाइल्ड हेल्पलाइन पर मिली। जिसकी सूचना के आधार पर बाल विकास विभाग की एक टीम ने गांव में पहुंचकर लड़कियों के परिवार वालों को UCC के बारे में बताते हुए विवाह रोकने के लिए परामर्श दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : मकान मालिक हो जाएं सावधान, नही तो लग सकता है 20 हजार का जुर्माना…..
Rudraprayag news live today इतना ही नहीं बल्कि लड़कियों के परिजनों को बाल विवाह के दुष्परिणामों और कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया जिसके बाद उनके परिवार के सदस्य लड़कियों के वयस्क होने तक उनकी शादी न करने पर सहमत हुए। बताते चलें यह लड़कियां घांघासू बांगर क्षेत्र के बक्सीर, डांगी, खोड़, भुनालगांव, उछोला और मथियागांव की रहने वाली है। इस संवेदनशील मुद्दे पर जिला प्रशासन और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के स्कूल से संपर्क कर लड़कियों का ब्योरा लिया जिसमे उन्हे पता चला कि 15 और 17 साल की उम्र की दो नाबालिक लड़कियों की शादी एक ही परिवार में होनी थी जबकि दो अन्य लड़कियों की शादी दूसरे परिवार में होना तय किया गया था जिसे रोक दिया गया है ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : CM धामी ने कराया विवाह का पंजीकरण आप भी जल्द करें नहीं तो होगा जुर्माना…