Almora news today: भारी बारिश से उफान पर आया नाला, हाइवे पर लगी वाहनों की लंबी कतार
Published on
By
almora rain news today: उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल तक के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है। मूसलाधार बारिश के कारण जहां एक ओर नदी नाले उफान पर आए है वहीं दूसरी ओर कई सारे मार्ग भी अवरुद्ध हो रहे हैं। जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर बरसाती पन्याली नाले के उफान में आने से नेशनल हाईवे पर लंबा जाम देखने को मिला। इतना ही नहीं बल्कि नाले के उफान में आने से करीब 300 लोग मार्ग पर फंसे रहे। इसके साथ ही एक नवजात भी अपनी मां के साथ एंबुलेंस में फंसा रहा।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Varunavat parvat landslide: उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत से भारी भूस्खलन मची भीषण तबाही
almora ramnagar panyali nala अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को अल्मोड़ा जिले में हुई मूसलाधार बारिश के चलते मोहन क्षेत्र के पास पड़ने वाला नेशनल हाईवे 309 पर बरसाती पन्याली नाला उफान पर आया। जिसके चलते दोपहर से ही वहां पर करीब 300 लोग फंस गए थे और हाईवे पर लंबा जाम देखने को मिला। इतना ही नहीं बल्कि दोपहर को सल्ट क्षेत्र में जन्मे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद परिजन एंबुलेंस की मदद से बच्चे को रामनगर ले जा रहे थे लेकिन नाले के उफान मे आने से एंबुलेंस भी रास्ते में ही फंस गई। शाम होते होते एंबुलेंस में ऑक्सीजन भी खत्म होने लगी थी जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। प्रशासन ने जेसीबी के जरिए एंबुलेंस तक ऑक्सीजन का सिलेंडर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि रात के करीब 10:00 बजे तक 300 यात्री बीच रास्ते में ही फंसे रहे। बताते चलें नेशनल हाईवे 309 काशीपुर से बुआखाल को जोड़ता है जो कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग है।
Abha Rawat GB Pant University Pantnagar got gold medal in BSC: जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर की...
Almora car Accident news : जमरानी बैंड के धोलाछीना के पास दर्दनाक हादसा 200 मीटर गहरी...
Mandeep Kumar tamta Almora sucide case today: एमएससी व बीएड करने के बाद भी नही मिली...
Suman Pilkhwal almora got gold medal M.A. history uttarakhand Open University : अल्मोड़ा एसएसजे की छात्रा...
Almora kwarab haldwani road open : वाहनों की आवाजाही के लिए 11 वें दिन खुला अल्मोड़ा...
Almora haldwani road update : दसवें दिन आखिरकार खुल गया हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे, बीते रविवार को...