Pauri Garhwal cloud burst: पौड़ी गढ़वाल में बादल फटने से भारी तबाही, घरों में घुसा मलवा, एनएच बंद, सड़क बही
By
Pauri Garhwal cloud burst: घरों में घुसा मलवा, लोगों ने भागकर बचाई जान, कोटद्वार दुगड्डा मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग भी मलवा आने से हुआ बंद….
Pauri Garhwal cloud burst
उत्तराखण्ड में मौसम का कहर जारी है। कुमाऊं मंडल के बाद अब इन दिनों राज्य के गढ़वाल मंडल में हो रही मूसलाधार बारिश से भारी तबाही देखने को मिल रही है। टिहरी गढ़वाल, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों के बाद अब राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से भी बादल फटने की खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि पौड़ी गढ़वाल जिले में यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आमसौड़ गांव के ऊपर बादल फटा है। बादल फटने से जहां प्रभावित गांव में भारी तबाही देखने को मिली है और लोगों के घरों में मलवा घुस गया है वहीं क्षेत्र के सभी नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। इतना ही नहीं कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 भी मलवा आने से अवरूद्ध हो गया है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमें मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लेने में जुटी हुई है जबकि एनएच के अधिकारी अवरूद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू करवाने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal Cloud burst: टिहरी में फिर फटा बादल, घरों में घुसा मलबा, खेत तबाह
Pauri cloud burst today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार और यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 से लगे आमसौड़ गांव के उपर बादल फटने से भारी तबाही मची हुई है। न केवल प्रभावित गांव में भारी तबाही देखने को मिली है बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरूद्ध होने के साथ ही कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में सनेह पट्टी क्षेत्र के पास बहेड़ा गदेरे के उफान में आने से सड़क मार्ग पूरी तरह बह गया है। बादल फटने से आमसौड़ गांव में भी अफरातफरी का माहौल है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बादल फटने के बाद आए सैलाब से उनके घरों में पानी और मलवा घुस गया है। गनीमत रही कि समय रहते बादल फटने का पता चलने से स्थानीय लोग घरों से भाग कर किसी तरह खुली जगह में पहुंचकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे अन्यथा एक बड़ी जनहानि हो सकती थी।