Uttarakhand police daroga arrested bribe case today: एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दरोगा, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
Uttarakhand police daroga arrested bribe case today: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईएसबीटी चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक देवेंद्र खुगशाल, को विजिलेंस टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भूमि विवाद में पांच लाख की रिश्वत की मांग
बंजारावाला निवासी जावेद ने एक भूमि विवाद के मामले में पुलिस से शिकायत की थी। इस मामले की जांच एसआई देवेंद्र खुगशाल कर रहे थे। आरोप है कि खुगशाल ने जावेद को धमकी दी कि यदि वह पांच लाख रुपये की रिश्वत नहीं देगा, तो उसके दोस्तों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेज दिया जाएगा। इस धमकी से परेशान होकर जावेद ने विजिलेंस विभाग से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi news today: उत्तरकाशी PM आवास समाज कल्याण अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
विजिलेंस का ट्रैप और गिरफ्तारी Uttarakhand police isbt chowki incharge arrested
शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस विभाग ने एक ट्रैप टीम का गठन किया। योजना के अनुसार, जावेद को खुगशाल को एक लाख रुपये की पहली किश्त देने के लिए कहा गया। जैसे ही खुगशाल ने यह राशि स्वीकार की, विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद, टीम ने खुगशाल के कार्यालय और सरकारी आवास पर भी तलाशी ली, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए।
निलंबन और आगे की कार्रवाई
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक देवेंद्र खुगशाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है, और विजिलेंस विभाग आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें- NAINITAL BRIBERY news today: नैनीताल कोषागार के 2 अधिकारी सवा लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार