Ranikhet almora school news: पहाड़ों में शिक्षा व्यवस्था चकाचौंद करने के झूठे दावे, सरकारी स्कूलों के बदहाल हालात, खतरे में नौनिहालों का भविष्य, दो डंडो के सहारे टिका प्राथमिक स्कूल…..
Ranikhet almora school news : पहाड़ों के सरकारी स्कूलों के हाल बेहाल है यहाँ पर ना तो शिक्षा प्रणाली पर ध्यान दिया जाता है और ना ही भवनों के रखरखाव पर जिसके चलते सरकारी स्कूलों के बच्चों पर लगातार खतरा मंडरा रहा है साथ ही उनका भविष्य भी निरंतर खतरे में है। जिसको लेकर सरकार पहाड़ों में शिक्षा व्यवस्था चकाचौंद करने के झूठे दावे तो कर लेती है मगर धरातल पर उतारना अक्सर भूल जाती है जो बेहद ही चिंताजनक विषय है।इतना ही नहीं इन स्कूलों के भवनो की स्थिति कुछ इस प्रकार से हो गई है कि भवन की छत कभी भी आकर नीचे गिर सकती है। ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत से सामने आ रही है जहां पर प्राथमिक विद्यालय जर्जर हालत में पहुंच चुका है जो महज दो बल्लियो के सहारे टिकाया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में नशेड़ी शिक्षक के हाथों में स्कूली बच्चों का भविष्य, वीडियो हुआ वायरल
Ranikhet Almora news today बता दें अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के वलनी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन की हालत कुछ इस प्रकार से हो गई है की भवन की छत कभी भी आकर नीचे गिर सकती है लेकिन बावजूद इसके जर्जर हालत में पहुंचे भवन की शिक्षा विभाग के अधिकारी सुध तक नहीं ले रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि छत गिरने को तैयार है जिसकी अनदेखी करते हुए नौनिहालों का भविष्य खतरे में डालकर छत को दो बल्लियों के सहारे टिकाया गया है। ऐसे में यहां अध्ययनरत बच्चों के सिर पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। करीब 2 साल से विद्यालय का यही हाल है जिस पर विभाग की ओर से इसकी कदर अनदेखी पर प्रधान समेत ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए जल्द ही भवन की दशा नहीं सुधारने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। भवन की नाजुक स्थिति होने पर मजबूरी में विद्यालय के बरामदे में कक्षाएं संचालित की जा रही है। दरअसल बारिश होने पर विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत 12 बच्चों को पास ही के एक ग्रामीण घर में पढ़ाया जाता है।
यह भी पढ़ें- देहरादून: स्कूल के खुलने और छुट्टी के समय में हुआ बदलाव, जानें किन स्कूलों का बदला समय