Morkhanda River bridge Madmaheshwar: रुद्रप्रयाग में आई आफत की बारिश, मोरखंडा नदी पर बना अस्थाई पुल बहने से मद्महेश्वर धाम में फंसे तीर्थ यात्री, रेस्क्यू जारी….
Morkhanda River bridge Madmaheshwar गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों पहले भारी बारिश कुमाऊं मंडल के अधिकांश जिलों के लिए आफत बनकर टूटी थी लेकिन इसी बीच अब भारी बारिश ने अपना रौद्र रूप गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में कहीं भूस्खलन की स्थिति बनी है तो कहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण अस्थायी पुल बहने लगे हैं। ऐसी ही कुछ खबर रुद्रप्रयाग जिले के द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर घाटी से सामने आ रही है जहां पर अस्थायी पुल के बहने से कई तीर्थ यात्री धाम में फंसे हैं जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है।
Madmaheshwar Rudraprayag news today बता दें बीते गुरुवार की रात्रि से रुद्रप्रयाग जिले के मद्महेश्वर घाटी में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते मोरखंडा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि होने से लकड़ी का बना अस्थाई पुल नदी की तेज धाराओं में बह गया जिसके कारण तीर्थ यात्रियों और ग्रामीणों की आवाजाही पूर्णता ठप हो गई। वहीं मद्महेश्वर धाम में लगभग 100 तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय व्यापारी फंस गए हैं जिनके लिए प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी विगत वर्ष 14 अगस्त 2023 को यह पुल तेज धाराओं में समा गया था जिसके चलते मद्महेश्वर धाम में 500 से ज्यादा तीर्थ यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया था। क्षतिग्रस्त पुल को दुरस्त करने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है पुलिस प्रशासन का कहना है कि अगर मार्ग पर फंसे किसी श्रद्धालु के परिजन उनसे संपर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।