Kotdwar marriage max accident : बारातियों को लेकर लौट रही जीप खाई में गिरी, हादसे मे दूल्हे की बहन समेत तीन लोगों ने तोड़ा दम, क्षेत्र में पसरा मातम….
Kotdwar marriage max accident: गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार को पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर से एक दुखद खबर सामने आई थी जहां पर लैंसडाउन तहसील क्षेत्र मे बारातियों से भरी जीप 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य कई गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Kotdwar news: कोटद्वार में गहरी खाई में गिरी बरात की गाड़ी, 3 बरातियों की गई जिंदगी
kotdwar max accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर के लैंसडाउन तहसील क्षेत्र के बसडा गांव से दुल्हन की विदाई के बाद गुनियाल गांव की ओर लौट रही बारातियों की जीप सिसल्डी-सिलवाड़ मोटर मार्ग पर नौगांव के पास करीब 200 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 35 वर्षीय मुकेश सिंह निवासी गुनियाल , दूल्हे रोहित गुसाईं की मौसेरी बहन 35 वर्षीय नूतन और 65 वर्षीय धीरज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 10 गंभीर रूप से घायल बारातियों को उपचार के लिए पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम द्वारा कोटद्वार अस्पताल भर्ती करवाया गया। इस दौरान वाहन मे दो बच्चे भी सवार थे , दोनों बच्चे सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक शार्टकट रास्ते से गांव लौट रहा था तथा कच्ची सड़क होने के कारण हादसा घटित हुआ। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि चालक ने हादसे से पहले किसी दूसरे व्यक्ति को वाहन चलाने के लिए दिया था जिसमें चालक समेत कुल 15 लोग सवार थे। इस घटना के बाद से शादी की तमाम खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।
यह भी पढ़ें- Nainital news: ओखलकांडा में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में समाया विद्युत विभाग का वाहन