Champawat News Today:क्वैराला पंपिंग ट्रायल हुआ शुरू चंपावत के लोगों की जल्द दूर होगी पेयजल की समस्या
चंपावत जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां इस वक्त सभी पर्वतीय क्षेत्रों में जहाँ पेयजल की भारी किल्लत हो रही है वही चंपावत मे क्वैराला पंपिग परियोजना का ट्रायल शुरू हो चुका है। सबसे खास बात तो यह है कि मुख्यमंत्री धामी के चंपावत से चुनाव लड़ने की खबरों ने इस योजना को और पंख लगा दिए हैं। बता दें कि इस परियोजना के ट्रायल को पूरा होने में लगभग 3 महीने का समय लगेगा। बताते चलें कि इस परियोजना का लाभ क्षेत्र के लोगों को इस गर्मी के महीने में नहीं मिल पाएगा। परियोजना के संचालन की जिम्मेदारी जल निगम के पास होती है ट्रायल सफल होने के बाद ही इस परियोजना का हस्तांतरण किया जाएगा।(Champawat News Today)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: 2016 बैच के IAS नरेंद्र सिंह भंडारी बने चंपावत के नए DM, Narendra Singh Bhandari IAS
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चंपावत जिले में क्वैराला पंपिंग का ट्रायल शुरू हो चुका है। बता दें कि क्वैराला पंपिंग योजना का काम अगस्त 2016 में शुरू होकर 2022 मार्च में पूरा हुआ था।30.88 करोड़ रुपये की लागत से बने परियोजना से क्षेत्र के 29 हजार लोगों की प्यास अगले 30 वर्षों तक बुझ पाएगी। बताते चलें कि जल निगम के ईई वीके पाॅल के अनुसार क्वैराला नदी पर बनी इस परियोजना का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। ट्रायल के दौरान पेयजल लाइन के लीकेज, अन्य गड़बड़ियां, पंप की जांच, लाइन के दबाव की क्षमता, टैंकों तक पानी पहुंचने, गंदे पानी को साफ करने सहित कई जांचे की जाएंगी। 17 किमी लंबी पेयजल लाइन तथा पानी के पास टैंक होने के कारण ट्रायल में अधिक समय लग रहा है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: IAS और PCS अफसरों के हुए तबादले, CM धामी ने इनको बनाया चंपावत का नया DM