Uttarakhand Tourist Guidelines: फिर बर्फ की चादर ओढ़ेगी उत्तराखण्ड की हसीन वादियां, मौसम विभाग ने दो फरवरी से जारी किया है बारिश बर्फबारी का अलर्ट, लेकिन आने से पूर्व दें इन बातों का ध्यान..
देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ी खबर है जहां एक ओर इस वक्त बर्फ से ढकी उत्तराखण्ड की हसीन वादियां पहाड़ों की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है और मौसम विभाग द्वारा आगामी दो फरवरी से समूचे प्रदेश में बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है वहीं उत्तराखण्ड सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए पूर्व में जारी गाइडलाइंस को अगले दस दिनों के लिए विस्तारित कर दिया है, जो आगामी 11 फरवरी तक लागू रहेगी। सरकार द्वारा सोमवार को जारी इन गाइडलाइंस का पालन पर्यटकों को हर हाल में करना होगा अन्यथा उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि इन दिनों उत्तराखण्ड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। चारों धामों के साथ ही राज्य के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आगामी दो फरवरी से मिजाज फिर बदलने जा रहा है। इस दौरान बारिश बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
(Uttarakhand Tourist Guidelines) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, ठंड में इजाफा, पर्यटकों के खिले चेहरे
सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक:-
1) उत्तराखण्ड में प्रवेश करने से पूर्व दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
2) जिन लोगों के पास कोरोना वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं होगा ऐसे लोग, कोरोना की अधिकतम घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने के बाद ही राज्य में प्रवेश कर सकेगें।
3) सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, पान, गुटखा, तंबाकू खाना प्रतिबंधित होगा।
4) उत्तराखण्ड आने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
5) सार्वजनिक स्थानों के साथ ही पर्यटक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
(Uttarakhand Tourist Guidelines)