Rishikesh Ganga wine video: तार तार हुई मां गंगा की पवित्रता, विडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी भड़के लोग, पुलिस प्रशासन से की कार्रवाई की मांग…
उत्तराखण्ड की हसीन वादियां हमेशा से ही देश विदेश के आगंतुको को अपनी ओर आकर्षित करती रही है। गर्मियों का सीजन शुरू होते ही इस बार भी भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में पहुंचने लगे हैं। लेकिन यहां की हसीन वादियों में सुकून के पल बिताने पहुंच रहे कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं जो आधुनिकता का चोला ओढ़कर अपने निंदनीय कृत्यों से न केवल देवभूमि उत्तराखंड की मान मर्यादा को कलंकित कर रहे हैं बल्कि यहां के वाशिंदों की आस्था, श्रद्धा के साथ ही देवी देवताओं की महिमा को भी तार तार करने का कार्य करते है। तीर्थनगरी ऋषिकेश में मां गंगा की पवित्रता का तार तार करने वाला ऐसा ही एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ पर्यटक गंगा नदी के तट पर बैठकर शराब के जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं। जिस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया है उसके मुताबिक यह घटना ऋषिकेश राफ्टिंग प्वाइंट फूल चट्टी की है। उसने पर्यटकों को हरियाणा का बताया है। इस विडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों का ग़ुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है उन्होंने मां गंगा की पवित्रता को तार तार करने और उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे पर्यटकों के खिलाफ आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करने की मांग उत्तराखण्ड पुलिस से की है।
(Rishikesh Ganga wine video) यह भी पढ़ें- Video: उत्तराखण्ड पुलिस DGP ने कहा शराब पीकर देवभूमि में मचाया हुड़दंग तो खैर नहीं, कटेगा चालान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि शराब के जाम छलका रहे पर्यटक विडियो बनाने वाले स्थानीय नागरिक को घूर कर देख रहे हैं। हालांकि पर्यटकों के रवैए की परवाह किए बगैर स्थानीय नागरिक ने ने केवल इसका विडियो बनाया है बल्कि उसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। विडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी लोगों का ग़ुस्सा देखने को मिल रहा है। लोग न केवल इन पर्यटकों को कोस रहे हैं बल्कि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं। हालांकि विडियो के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद भी उत्तराखण्ड पुलिस की नींद अभी तक नहीं टूटी है और पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कोई भी कारवाई नहीं की गई है।
(Rishikesh Ganga wine video)