Dehradun delhi highway landslide: दिल्ली देहरादून हाईवे पर भूस्खलन से सड़क का हिस्सा पूरी तरह से धंसा यातायात हुआ ठप
इस वक्त की एक बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है जहां दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर भारी बरसात के बाद हुए भूस्खलन से हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है। हाईवे बंद होने से देहरादून जाने वाले हजारों वाहन जाम में फंस गए हैं । आपको बता दें कि ये हादसा दून हाईवे माता डाट काली मंदिर के पास हुआ है। शिवालिक की पहाड़ियों पर सैलाब आने से सड़क का ये आधा हिस्सा टूट गया है। सड़क टूटने से देहरादून से दिल्ली सहारनपुर मेरठ अंबाला पानीपत शामली आदि जाने वाली रोडवेज बस अभी फस गई हैं। आशारोड़ी में उत्तराखंड पुलिस वाहनों को वापस देहरादून की ओर भेज रही है जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस बिहारीगढ़ से वाहनों को लौट रही है। छोटे वाहनों को एक लाइन कर निकल गया जबकि बड़े वाहनों को रूट डायवर्ट कर निकाला जा रहा है।(Dehradun delhi highway landslide)
आपको बता दें कि देहरादून आने जाने के लिए दो वैकल्पिक मार्ग हैं जिनमें एक सहारनपुर बेहट बादशाहीबाग होते हुए हैं। जबकि दूसरा मार्ग वाया हरिद्वार रुड़की से है फिलहाल इन दोनों मार्गो पर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।वही इस घटना की जानकारी मिलते ही यूपी-उत्तराखंड की पुलिस और अन्य राहत टीमें मौके पर पहुंची और हाईवे पर आए मलबे को हटाने के साथ-साथ हाईवे को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया। जाम में फंसे वाहनों को दूसरे वैकल्पिक मार्गों से देहरादून और दिल्ली की तरफ भेजा जा रहा है।