Connect with us
Uttarakhand News: Traffic on the Dehradun-Delhi highway came to a standstill after the landslide. Watch the video.

उत्तराखण्ड

देहरादून से दिल्ली जाने वाली सड़क बह गई यातायात ठप देखें वीडियो

Dehradun delhi highway landslide: दिल्ली देहरादून हाईवे पर भूस्खलन से सड़क का हिस्सा पूरी तरह से धंसा यातायात हुआ ठप

इस वक्त की एक बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है जहां दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर भारी बरसात के बाद हुए भूस्खलन से हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है। हाईवे बंद होने से देहरादून जाने वाले हजारों वाहन जाम में फंस गए हैं । आपको बता दें कि ये हादसा दून हाईवे माता डाट काली मंदिर के पास हुआ है। शिवालिक की पहाड़ियों पर सैलाब आने से सड़क का ये आधा हिस्सा टूट गया है। सड़क टूटने से देहरादून से दिल्ली सहारनपुर मेरठ अंबाला पानीपत शामली आदि जाने वाली रोडवेज बस अभी फस गई हैं। आशारोड़ी में उत्तराखंड पुलिस वाहनों को वापस देहरादून की ओर भेज रही है जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस बिहारीगढ़ से वाहनों को लौट रही है। छोटे वाहनों को एक लाइन कर निकल गया जबकि बड़े वाहनों को रूट डायवर्ट कर निकाला जा रहा है।(Dehradun delhi highway landslide)

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में पहुंचे अभिनेता रजनीकांत स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे यहीं

आपको बता दें कि देहरादून आने जाने के लिए दो वैकल्पिक मार्ग हैं जिनमें एक सहारनपुर बेहट बादशाहीबाग होते हुए हैं। जबकि दूसरा मार्ग वाया हरिद्वार रुड़की से है फिलहाल इन दोनों मार्गो पर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।वही इस घटना की जानकारी मिलते ही यूपी-उत्तराखंड की पुलिस और अन्य राहत टीमें मौके पर पहुंची और हाईवे पर आए मलबे को हटाने के साथ-साथ हाईवे को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया। जाम में फंसे वाहनों को दूसरे वैकल्पिक मार्गों से देहरादून और दिल्ली की तरफ भेजा जा रहा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!