Lalkuan to Howrah express train: 25 अप्रैल से 27 जून तक 10 फेरों में होगा संचालन, वाया भोजीपुरा/पीलीभीत होते हुए चलेगी यह ट्रेन….
Lalkuan to Howrah express train
उत्तराखण्ड के कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… भारतीय रेलवे ने कुमाऊं वासियों को एक और लंबी दूरी की ट्रेन सेवा की सौगात दे दी है। बताया गया है कि यह ट्रेन आगामी 25 अप्रैल से लालकुआं से वाया भोजीपुरा/पीलीभीत होते हुए हावड़ा तक एक बार फिर से संचालित की जाएगी। आपको बता दें कि लालकुआं से हावड़ा के बीच संचालित होने वाली इस ट्रेन को लालकुआं-बरेली मीटर गेज रेल खंड को ब्रॉड गेज में बदलने के चलते फरवरी 2012 में बंद कर दिया गया था। यह ट्रेन लालकुआं से प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी जबकि हावड़ा से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
यह भी पढ़ें- Kathgodam Mumbai train schedule: काठगोदाम से मुंबई के लिए 25 अप्रैल से शुरू होगी ट्रेन
इस संबंध में इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह के मुताबिक लालकुआं से हावड़ा के लिए इस ट्रेन का संचालन आगामी 25 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि 27 जून तक 10 फेरों के साथ संचालित होने वाली यह ट्रेन 05060 लालकुआं से दोपहर 14:00 बजे से चलेगी। बता दें कि यह ट्रेन 14:30 बजे किच्छा, 15:55 बजे भोजीपुरा, 16:23 बजे पीलीभीत, 17:25 बजे पूरनपुर, 18: 30 बजे मैलानी, 18:55 बजे गोला गोकर्णनाथ, 19:42 बजे लखीमपुर खीरी, 20:35 बजे सीतापुर, 23:05 बजे बालामऊ, 23:25 बजे गोडा होते हुए रात्रि 00:55 बजे बस्ती पहुंचेगी । जिसके उपरांत यह ट्रेन 1:35 बजे खलीलाबाद, 2:15 बजे गोरखपुर, 3 बजे छपरा, दूसरे दिन रात्रि में 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: देहरादून से 23 अप्रैल से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन जल्द कर लिजिए रिजर्वेशन…