Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: train started for South India from rishikesh haridwar. Know ticket and route.

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश

उत्तराखंड से शुरू हुई दक्षिण भारत के लिए ट्रेन जानिए टिकट और रुट

Uttarakhand train South India: आगामी 10 जुलाई से होगा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन, यात्री कर सकेंगे दक्षिण भारत का दर्शन….

अगर आप उत्तराखण्ड से दक्षिण भारतीय क्षेत्रों की यात्रा करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे से आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) दक्षिण भारत दर्शन के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है। बताया गया है कि यह ट्रेन आगामी 10 जुलाई से 20 जुलाई तक दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। जिसके लिए रेलवे ने हरिद्वार में बुकिंग करनी भी शुरू कर दी है। इस ट्रेन के स्लीपर क्लास का पैकेज 20870 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक), जबकि 11 साल तक प्रति बच्चे के लिए 19642 रुपये चुकाने होंगे। इरी तरह स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी) में पैकेज 35072 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक) और प्रति बच्चे के लिए 33628 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है। जबकि कंफर्ट श्रेणी (सेकेंड एसी) में पैकेज 46557 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक) तथा 11 साल तक के बच्चे का पैकेज का 44825 रुपये तय किया गया है।
(Uttarakhand train South India)
यह भी पढ़ें- Haridwar Vadodara Gujarat train: उत्तराखण्ड से वडोदरा के लिए होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन

इस संबंध में मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि दक्षिण भारत दर्शन के लिए संचालित होने जा रही यह भारत गौरव पर्यटक ट्रेन तीर्थनगरी ऋषिकेश से चलेगी। जिससे यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी के दर्शन कर सकेंगे। 10 रात और 11 दिन के इस पैकेज की निर्धारित धनराशि में श्रद्धालुओं को मिलने वाले नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन के साथ ही एसी/नाॅन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराने का किराया भी सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के बाद इस ट्रेन के स्टोपेज हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, प्रतापगढ़, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर, सतना रेलवे स्टेशन होंगे जहां से यात्री ट्रेन में चढ़ एवं उतर सकेंगे। इस ट्रेन के जरिए दक्षिण भारत की यात्रा करने के इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।
(Uttarakhand train South India)

यह भी पढ़ें- Good News: अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भी दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, शुरू हुआ संचालन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top