Uttarakhand Tripti Bhatt Isha Pant IPS: उत्तराखंड की तृप्ति भट्ट और ईशा पंत ने देशभर के आईपीएस अफसरों के बीच हासिल किया शीर्ष स्थान, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी मे मिड कैरियर ट्रेनिंग के बीच हासिल की उपलब्धि…….
Uttarakhand Tripti Bhatt Isha Pant IPS: एक समय था जब बेटियों को सिर्फ घर का कामकाज व चूल्हा चौका करने के लिए चार दिवारी तक सीमित रखा जाता था जिसके चलते बेटियां अपने भीतर छुपी कई सारी प्रतिभाओं को अच्छे से नहीं निखार पाती थी लेकिन अब एक ऐसा दौर आ चुका है जिसमें बेटियां बेटों की तरह हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है इतना ही नहीं बल्कि कई उच्च मुकाम हासिल कर प्रदेश समेत देश का मान भी बढ़ा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली तृप्ति भट्ट और ईशा पंत से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने देश भर के आईपीएस अधिकारियों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- एसएसपी तृप्ति भट्ट के साथ ही इन अधिकारियों को मिलेगा मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, देखिए लिस्ट
Tripti Bhatt Isha Pant IPS almora uttarakhand बता दें मूल रूप से उत्तराखंड की निवासी तृप्ति भट्ट और ईशा पंत ने देशभर के आईपीएस अधिकारियों में शीर्ष स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। दरअसल यह उपलब्धि उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में मिड ट्रेनिंग के बीच हासिल की है। जिसमें 101 आईपीएस अधिकारी शामिल हुए थे। बताते चले आईपीएस अधिकारी ईशा पंत ने 100 में से 85.4 अंक पाकर कर ट्रेनिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर तृप्ति भट्ट ने 82.5 अंक प्राप्त कर प्रदेश का मान बढ़ाया।
यह भी पढ़ें- SSP तृप्ति भट्ट ने थाने में ही आयोजित किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान , छात्राओं को किया सम्मानित
Tripti Bhatt IPS almora uttarakhand police आपको जानकारी देते चले आईपीएस अधिकारी ईशा पंत वर्तमान में कर्नाटक कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं जो फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्रालय IB मे एडमिशनल डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हैं। ईशा पंत वर्तमान में मध्य प्रदेश की निवासी है। वहीं आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट उत्तराखंड कैडर की ही है जो वर्ष 2013 बैच की आईपीएस अफसर है इसके अलावा वह 40 वीं वाहिनी पीसीएस में कमांडेंट के तौर पर जिम्मेदारी देख रही है। बताते चले यह ट्रेनिंग 2 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी जिसमें दोनों बेटियों ने सफलता के झंडे गाडे है । तृप्ति और ईशा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं उनके परिजनों में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित SDRF सेनानायक तृप्ति भट्ट को मिला स्कॉच अवार्ड, देश में दूसरा स्थान