Uttarakhand tunnel parking: चार पर्वतीय जिलों के 12 स्थानों पर बनाई जाएगी टनल पार्किंग, टिहरी जिले में सर्वाधिक छः स्थानों पर बनेगी टनल पार्किंग….
लगातार बढ़ती जा रही वाहनों की संख्या के कारण राज्य के लगभग सभी छोटे बड़े शहरों में पार्किंग एक बड़ी समस्या है। पार्किंग की व्यवस्था ना होने से लोग सड़कों पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिस कारण कई बार जाम की समस्या उत्पन्न होने से यातायात व्यवस्था भी चरमरा जाती है। पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन नई-नई कोशिशों में जुटे रहता है। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड सरकार द्वारा टनल पार्किंग बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि राज्य के 12 शहरों में पहाड़ में टनल पार्किंग बनाई जाएगी। जिनमें पौड़ी गढ़वाल जिले में दो, टिहरी गढ़वाल जिले में छह, उत्तरकाशी जिले में दो तथा नैनीताल में दो जगहों पर टनल पार्किंग का निर्माण किया जाना है। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत कैंप्टीफाल से होगी, जिसकी 120 करोड़ की डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। कैंप्टीफाल में यह टनल पार्किंग टिहरी-कैंप्टीफाल मसूरी, मसीही मसूरी रोड के सामने बनाई जाएगी। जिसमें 400 वाहनों को पार्क करने की सुविधा होगी। खासतौर पर कम जगह वाले पर्वतीय क्षेत्रों के लिए टनल पार्किंग, जाम की समस्या से निजात पाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
(Uttarakhand tunnel parking)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, 300 रूपए कम किया वाल्वो बसों का किराया
कहां कहां बनाई जाएगी टनल पार्किंग, जानते हैं सभी के बारे में:-
1) पौड़ी गढ़वाल जिले में लक्ष्मण झूला और देवप्रयाग रेलवे स्टेशन के पास सौड़ में दो टनल पार्किंग बनाई जाएगी।
2) टिहरी गढ़वाल जिले में ओल्ड टिहरी रोड कूड़ाघर के सामने (चंबा), नैनबाग धनोल्टी, छिलेड़ी गांव तेगड़ बाजार और थत्यूड़ बाजार, मेन बाजार में छः टनल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
3) उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और गंगनानी जबकि नैनीताल जिले में नैनीताल भवाली रोड पर कैंट बोर्ड की जमीन पर तथा नेशनल ऑब्जर्वेटरी के पास दो-दो टनल पार्किंग का निर्माण किया जाना है।
(Uttarakhand tunnel parking)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी का होगा कायाकल्प तहसील की जगह बनेगा मॉल और पार्किंग