Pithoragarh: दर्दनाक सड़क हादसे (bike Accident) में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को मिलती हैं। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले से सामने आ रही है जहां एक बाइक के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने (bike Accident) से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। दोनों मृतकों की उम्र 25 वर्ष से कम बताई गई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बाइक, व्यवसाई की मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मदकोट क्षेत्र के चामी मेतली गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र नैन राम और किशन कुमार पुत्र पाना राम बीते रोज अपनी बाइक में सवार होकर बरम बाजार से अपने गांव की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक बरम से करीब 150 मीटर आगे पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही जहां पूरे चामी मेतली गांव में मातम पसर गया वहीं मृतकों के परिवारों में भी कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।