Mukesh Gaurav Bungla army officer : पिथौरागढ़ के मुकेश बुग्ला और गौरव बुग्ला दोनों भाईयो ने क्वालीफाई की सीडीएस परीक्षा, भारतीय सेना में बने अफसर, बढ़ाया परिजनों का मान….
Mukesh Gaurav Bungla army officer: उत्तराखंड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रहे हैं इसके साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां के बहुत सारे युवा भारतीय सेना , जल सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रहे है लेकिन इसके अलावा प्रदेश के कुछ युवा यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि भी हासिल कर रहे हैं जो समाज मे बदलाव लाकर अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते जा रहे है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रहे है। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के दो भाईयो मुकेश बुग्ला और गौरव बुग्ला से रूबरू करवाने वाले है जिन्होंने CDS परीक्षा क्वालीफाई कर भारतीय सेना में अफसर बनने का मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ के रोहित पंत बने भारतीय सेना में JCO बढ़ाया क्षेत्र का मान….
Mukesh Gaurav Bungla gangolihat Pithoragarh army officer बता दें पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के बुंगली गांव के रहने वाले मुकेश बुग्ला और गौरव बुग्ला दोनों भाईयों ने सीडीएस परीक्षा क्वालीफाई कर सेना मे अफसर बनने का मुकाम हासिल किया है । जिसके चलते दोनों भाई अब तीन महीने बाद पासिंग आउट परेड में शामिल होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाएंगे। दरअसल गौरव और मुकेश के पिता हीरा सिंह भी भारतीय सेना के अधिकारी रह चुके है जिन्होंने JCO पद पर अपनी सेवाएं दी है। जबकि गौरव और मुकेश की माता रेखा देवी का स्वर्गवास हो चुका है। गौरव और मुकेश ने कहा की उनकी माँ का सपना था कि उनके दोनों बेटे सेना मे अफसर बने जिसके लिए उनके पिता ने दोनों बेटों को इस मुकाम तक पहुँचाने के लिए जी तोड़ मेहनत की जिसकी बदौलत आज उनके दोनों बेटे सेना में अफ़सर बने है । दोनों भाई आज अपने माता-पिता का सपना पूरा करके बेहद प्रसन्न है। गौरव और मुकेश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- चमोली के तरुण बने सेना में लेफ्टिनेंट बेटे को अफसर की वर्दी में देख भर आई सूबेदार पिता की आँखे