Connect with us
Uttarakhand news: two brothers who went to bathe in the Saryu river drowned in kapkot Bageshwar.

उत्तराखण्ड

बागेश्वर

बागेश्वर: नदी में नहाने गए दो सगे भाई बहे एक का शव बरामद दूसरे की तलाश जारी

सरयू नदी में नहाने गए दो सगे भाई बहे, परिवार में मचा कोहराम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..

राज्य के बागेश्वर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां सरयू नदी में नहाने गए दो सगे भाई नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों की तलाश शुरू की। बताया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीमों को उनमें से एक बच्चे का शव बरामद हो चुका है जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है। नदी में डूबे दोनों मासूम भाईयों की उम्र 10 वर्ष से कम बताई गई है। इस दुखद हादसे से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड टूर पर आया छात्रों का दल, नदी में बहने से दो लापता, रेस्क्यू से एक को बचाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले की कपकोट के रहने वाले प्रकाश राम के दोनों बेटे मोहित और सुमित रविवार दोपहर को सरयू नदी में नहाने गए थे। बताया गया है कि इसी दौरान दोनों भाई नदी के तेज बहाव में बह गए। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, राजस्व, फायर, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उनकी खोजबीन शुरू कर दी। सरयू नदी को कपकोट से लेकर बागेश्वर तक खंगाला जाने लगा तब जाकर कहीं उनमें से एक बच्चे मोहित का शव बरामद हुआ। जबकि सुमित का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, ननिहाल घूमने गए भाई-बहन की झील में डूबने से मौत

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top