uttarakhand: जन्मदिन की पार्टी मनाकर देर रात बाइक से घूमने निकले थे दोनों भाई..
राज्य(uttarakhand) में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगा पाना हर किसी के लिए एक टेड़ी खीर साबित हो रही है। अगर सड़क हादसों के आकड़ों पर गौर किया जाए तो इसमें अधिकतर युवा वर्ग ही हादसों का शिकार हुए हैं, इसके पीछे एक मुख्य कारण उनका ओवर कॉन्फिडेंस भी कहीं न कहीं तक जिम्मेदार रहता है। आज राज्य(uttarakhand) के देहरादून जिले से सड़क दुर्घटना की एक ऐसी दुखद खबर आ रही है जिसे सुनकर कोई पत्थर दिल भी पिघल जाए। देहरादून में बीते बृहस्पतिवार रात को एक बाइक के बिजली के पोल से टकरा जाने से उसमें सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि दोनों भाई छात्र थे उनमें से एक बीएससी एग्रीकल्चर जबकि दूसरा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। बताया गया है कि इनमें से एक छात्र का बृहस्पतिवार को जन्मदिन था और जन्मदिन पार्टी मनाने के बाद दोनों घूमने के इरादे से कमरे से निकले थे लेकिन इस दर्दनाक सड़क हादसे में मौत का शिकार हो गए। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टी लेकर घर आ रहे कुमाऊं रेजिमेंट के जवान की ट्रेन में मौत पहाड़ में मचा कोहराम
एक घंटे तक सड़क में पड़े रहे दोनों के शव:- प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के छिनका गांव निवासी रितेश सिंह बडवाल देहरादून में एसजीआरआर पीजी कालेज में बीएससी का छात्र था। रितेश वर्तमान में पंडितवाड़ी स्थित श्री एन्क्लेव में कमरा लेकर रहता था। बृहस्पतिवार को उसका जन्मदिन था। इस अवसर पर रितेश के दो चचेरे भाई ऋषव टिहरी से और मिलन कुंवर हरिद्वार से देहरादून आए थे। बताया गया है कि ऋषव टीएचडीसी इंजीनियरिंग कालेज टिहरी का छात्र था। बताया गया है कि जन्मदिन की पार्टी के बाद बृहस्पतिवार देर रात को ऋषभ और रितेश घूमने के इरादे से कमरे से बाहर निकले जबकि उनका तीसरा भाई मिलन कमरे में ही सो गया। ऋषभ और रितेश जब रात को बाइक से घूमते हुए वसंत विहार इलाके से गुजर रहे थे तभी उनकी बाइक लवली तिराहे के पास शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बिजली के एक पोल से टकरा गई। उस समय बाइक की रफ्तार कितनी तेज रही होगी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पोल से टकराने के बाद दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे जबकि उनकी बाइक आगे घिसटती चली गई। दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक दोनो के शव सड़क पर ही पड़े रहे। पुलिस को हादसे की सूचना तब मिली जब साढ़े चार बजे के करीब राहगीरों ने दोनों को सड़क पर खून से लथपथ घायल पड़े देखा जिसके बाद पुलिस ने दोनों को उठाकर दून अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकाें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के पहाड़ों की बदहाली- डोली में अस्पताल ले जा रहे थे, खेत में ही दिया बच्चे को जन्म