uttarakhand: जमातियों ने बढ़ाई उत्तराखण्ड की मुसीबतें, सरकार के बार-बार कहने पर भी नहीं आ रहे सामने, लगातार बढ़ रही कोरोनो पोजिटिव की संख्या…
राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज फिर राज्य के हरिद्वार जिले में दो युवकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। बताया गया है कि ये दोनों युवक भी जमाती है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल देर रात आई जांच रिपोर्ट में हरिद्वार जिले के रूड़की के ज्वालापुर के मौहल्ला पांवधोई निवासी 22 वर्षीय युवक को कोरोना होने की पुष्टि हुई। बताया गया कि उक्त युवक 14 फरवरी को ज्वालापुर से मेरठ एक जमात में गया था और वहां से 27 मार्च को वापस लौटा था। हरिद्वार जिले में ही एक अन्य युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि आज दोपहर को आई जांच रिपोर्ट में हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़कर अब 33 हो गई है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इनमें से 26 लोग या तो जमाती है या फिर जमातियों के सम्पर्क में आए हैं। जमातियों के लगातार कोरोना पोजिटिव पाए जाने से शासन-प्रशासन सहित पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ तक पहुँचे जमाती.. अल्मोड़ा जिले में मिला पहला कोरोना पोजिटिव केस
सोमवार को सामने आए थे चार कोरोना संक्रमित मरीज:
बता दें कि बीते सोमवार को भी राज्य में चार जमाती कोरोना पोजिटिव पाए गए थे। ये चारों के चारों राजधानी देहरादून के थे। पोजिटिव पाए जाने से पहले इन सभी को कोटड़ा संतूर के एक होटल टैकगन में क्वारंटीन किया गया था। पोजिटिव पाए जाने के बाद इन सभी को दून अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। जमातियों के लगातार कोरोना पोजिटिव पाए जाने से जहां शासन-प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई है वहीं आम जनता में भी हड़कंप मचा हुआ है। बीते एक सप्ताह दिनों में ही राज्य में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या पांच गुना बढ़ चुकी है। हालांकि सरकार सहित सभी राज्यवासियों के लिए राहत की बात यह है कि राज्य के चार कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। डिस्चार्ज हुए इन मरीजों में तीन आईएफएस ट्रैनी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लाॅकडाउन बढ़ाने की नहीं हुई कोई अधिकारिक पुष्टि, राज्य ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव