Uttarakhand: टिहरी (Tehri) जिले में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार (Car accident), दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल..
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो शायद ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब राज्य (Uttarakhand) के किसी ना किसी हिस्से से सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। आज फिर राज्य के टिहरी (Tehri) जिले से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने (Car accident) से उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों खाई से निकालकर को नजदीकी अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। इस बीच घायलों में से एक व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले जबकि दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान अपना दम तोड दिया। हादसे की खबर से जहां सभी परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं मृतकों के परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जौलजीबी सड़क पर नदी में जा समाया कैंटर, वाहन चालक की मौत
हादसे में दो की मौत, गम्भीर रूप से घायल दो अन्य लोगों की हालत नाज़ुक:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज एक कार उत्तरकाशी से बूढ़ाकेदार की तरफ जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही कार टिहरी गढ़वाल जिले में लंबगाव- कोटालगांव-चमियाला मोटर मार्ग पर घैरका के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर सीएचसी बेलेश्वर पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली तहसील के ढुंग निवासी गौतम पुत्र शूरवीर सिंह की मौत हो गई। गम्भीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों की पहचान चमियाला निवासी संजय पुत्र मोर सिंह एवं बूढ़ाकेदार निवासी कैलाश पुत्र उमेश सिंह तथा मनोज नेगी पुत्र जबर सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। जहां मनोज नेगी ने इलाज के दौरान दम तोड दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली से गांव बेटों की शादी का न्यौता देने आ रहे शेर सिंह की सड़क हादसे में मौत