केदारनाथ जा रहे थे बाइक सवार दोनों युवक, गलत रूट लेने के कारण रूद्रप्रयाग (Rudraprayag) से आगे बद्रीनाथ हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक(Bike Accident)..
राज्य के रूद्रप्रयाग(Rudraprayag) जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आ रही है जहां बीती रात एक बाइक के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने (Bike Accident) से उसमें सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नंबर की थी तथा बाइक सवार दोनों युवक केदारनाथ जा रहे थे। हादसा सुनसान जगह पर होने के कारण पुलिस को दुर्घटना की सूचना शनिवार सुबह दस बजे के आसपास मिली। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा 400फीट गहरी खाई में जा समाया वाहन, युवक की मौत
शाम को रूद्रप्रयाग पहुंचे थे युवक, रूकने के लिया था होटल, परंतु फिर एकाएक चल पड़े सफर पर:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात “>उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से केदारनाथ यात्रा पर आए बाइक सवार युवकों की बाइक जैसे ही बद्रीनाथ हाइवे पर रूद्रप्रयाग से दो किमी आगे पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना शनिवार सुबह पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई से बाहर निकाला। छानबीन करने पर पुलिस को उनकी जेब से रुद्रप्रयाग के रैंतोली स्थित एक होटल का कार्ड और कमरे की चाबी मिली। जिस पर पुलिस ने उस होटल में पूछताछ की तो पता चला कि सहारनपुर के चेहारी निवासी ललित कुमार पुत्र स्व. रमेश कुमार तथा हरिद्वार निवासी अनुज कुमार स्व. हृदयराम केदारनाथ यात्रा पर आए थे और बीती शाम को होटल में ही रूके थे। परंतु देर रात ही दोनों युवक केदारनाथ के लिए निकल गए परंतु रात के अंधेरे में वह गौरीकुंड हाईवे पर जाने के बजाय बदरीनाथ हाईवे की तरफ चले गए। लेकिन रूद्रप्रयाग से केवल दो किमी आगे ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार पिता पुत्र को पिकप ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत