Mansa and Gayatri Rawat: अल्मोड़ा की दो सगी बहनो मनसा एवं गायत्री रावत ने जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हासिल किया कांस्य पदक
उत्तराखंड की बेटियां जहां सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्र में उच्च पदों पर तैनात होकर राज्य को गौरवान्वित कर रही है वही यहां की बेटियां खेल क्षेत्र में भी किसी से कम नहीं है। आज हम आपको राज्य की ऐसे ही दो बेटियों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा की मनसा और गायत्री रावत की। जिन्होंने कोटेक इंडिया जूनियर इंटरनेशनल सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किया है। बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 27 अगस्त तक हैदराबाद में किया गया था।उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बी.एस मनकोटी के अनुसार युगल मुकाबले के थ्री क्वार्टर फाइनल में मनसा एंव गायत्री रावत ने वेनेला कालगोटिया और श्रीयांशी की जोड़ी को 23-21, 11-21, 24-22 से हराया।(Mansa and Gayatri Rawat)
यह भी पढ़िए:UKPSC ने इन पदों पर निकाली भर्तियां अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन…
वही क्वार्टर फाइनल में उन्होंने तारिणी सूरी और श्रावणी वालेकर को 20-22, 21-27 और 21-11 से हार का सामना कराया तथा सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। बताते चले कि सेमीफाइनल में मनसा और गायत्री को थाइलैंड की जोड़ी यातवीन केटलिंग और पास ऑर्न फनाचेत के सामने हार का सामना करना पड़ा ।जिसके बाद उन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ। अपने पहले प्रयास में कांस्य पदक हासिल करने वाली मनसा तथा गायत्री दोनों सगी बहनें हैं। अपनी इस उपलब्धि से अपने परिवार तथा राज्य का नाम रोशन करने वाली दोनों सगी बहनों ने पिछले महीने बंगलुरू में आयोजित ऑल इंडिया जूनियर टूर्नामेंट में महिला युगल में स्वर्ण पदक हासिल किया है।वर्तमान में दोनो बहने प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कोच डी.के सेन और लोकेश नेगी से ट्रेनिंग प्राप्त कर रहीं हैं। दोनों की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।