Connect with us
alt="Snake bite in almora uttarakhand news"

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड : पहाड़ में दुखद घटना, आंगन में खेल रहे मासूम बच्चे की सांप के डसने से मौत

Snake bite in almora: मृतक बच्चे के पिता है सेना में तैनात, खबर सुनते ही घर को हुए रवाना, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल..

राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां दो वर्ष के एक मासूम बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई। (Snake bite in almora) मासूम की मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में भी मातम पसर गया। घटना के बाद से बच्चे की मां की आंखों से जहां आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं उसकी पांच वर्षीय बड़ी बहन भी गुमसुम है। हादसे के वक्त पत्नी अपने मायके आई हुई थी और काफी खुश थी। लेकिन इस दुखद घटना से उसकी सारी खुशियों पर ग्रहण लग गया। बताया गया है कि मृतक बच्चे के पिता सेना में है और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग अमृतसर में हैं। मासूम की मौत की खबर सुनते ही वह छुट्टी लेकर अपने घर की ओर रवाना हो चुके हैं। हादसे के वक्त मासूम अपने नैनिहाल गया हुआ था। पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ : माँ के हाथ से बच्चा छूट तेज नाले में बहा, माँ बोली बच्चे को मिला जीवनदान

घटना के वक्त घर के आंगन में खेल रहा था मासूम, अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के च्याडी गांव निवासी प्रहलाद नेगी की बेटी विनीता इन दिनों अपने मायके आई हुई थी। विनीता हरेले के उपलक्ष्य में मायके आई थी और उसके साथ उसके दोनों बच्चे कुनाल और काव्या भी अपने नैनीहाल आए थे। विनिता का ससुराल नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लाक के प्यूड़ा में है। बेटी के मायके आने से जहां परिजन काफी खुश थे वहीं दोनों बच्चे भी अपने नैनीहाल में हंसी-खुशी खेल रहे थे। सभी ने हरेले का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया था। लेकिन बीते रविवार को हुए एक हादसे ने उनकी खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। बताया गया है कि रविवार शाम को दो वर्षीय कुनाल रोज की तरह घर के आंगन में खेल रहा था। तभी अचानक उसे एक सांप ने काट लिया। (Snake bite in almora) जिससे वह जोर से रोने लगा। कुनाल के रोने की आवाज सुनकर बच्चे के पास पहुंचे परिजनों को उसके पैर पर किसी चीज के काटने का निशान दिखाई दिया। इससे पहले कि परिजन कुछ समझ पाते कुनाल की हालत लगातार बिगड़ने लगी। जिस पर परिजन उसे लेकर सीएचसी गरमपानी पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम कुनाल ने दम तोड दिया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में क्वारंटीन सेंटर में छः वर्षीय बच्ची की मौत, आखिर कौन है जिम्मेदार?

More in अल्मोड़ा

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!