Rudraprayag: परिजनों के सामने घर के आंगन से आदमखोर गुलदार (Guldar) ने मासूम बच्ची को बनाया अपना निवाला, परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में दहशत का माहौल..
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से आए दिन सुनाई देने वाली जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद खबर आज रूद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले से सामने आ रही है जहां एक आदमखोर गुलदार (Guldar) ने दो वर्ष के मासूम बच्ची को अपना निवाला बना लिया। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को बच्ची का क्षत-विक्षत शव देर रात जंगल में बरामद हुआ। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दहशतगर्द क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को पकड़ने या मारने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में गुलदार का आतंक, छोटी बहन के साथ घर लौट रहे मासूम बच्चे को बनाया अपना निवाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के सिल्ला-ब्राह्मण गांव के जावर तोक में बीती रात एक आदमखोर गुलदार ने दो वर्षीय मासूम बच्ची को अपना निवाला बना लिया। गुलदार ने बच्ची पर उस समय हमला किया जब वह परिजनों के साथ अपने आंगन पर बैठी थी। काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों को बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर से काफी दूर जंगल में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतका बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची की अकस्मात मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में आदमखोर गुलदार ने खेत से घर आ रही 3 वर्षीय मासूम को बनाया अपना निवाला